50 हज़ार घूस लेते हुए पकड़ा गया राजस्व कर्मचारी, पत्नी के खिलाफ आय से अधिक कि संपत्ति का मामला दर्ज

पटना: हाजीपुर में 50 हज़ार घूस लेते पकड़े गए राजस्व कर्मचारी। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो द्वारा उसके संपत्ति की जांच की गई थी। जांच के क्रम में विजिलेंस टीम ने पाया कि सालों से घूसखोरी कर मनीष कुमार ने अकूत संपत्ति इकट्ठा कर रखी है। विजिलेंस की टीम ने यह भी पाया कि मनीष के घूसखोरी की कमाई से उसकी पत्नी भी ऐश किया करती थी। लिहाजा निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की ओर से सर्किल इंस्पेक्टर मनीष और उसकी पत्नी के खिलाफ भी आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया है।

घूस लेते पकड़े गए

घूस लेते पकड़े गए आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज

निगरानी अन्वषेण ब्यूरो ने मनीष और उसकी पत्नी के खिलाफ 9.70 करोड़ रुपए का आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया है। कुमार मनीष और उनकी पत्नी मुन्नी कुमारी की संपत्ति की जांच की गई। दोनों के नाम पर 25 से अधिक जमीन की खरीदगी, कोल्ड स्टोरेज, एलआईसी में निवेश, कार, स्कार्पियो और विभिन्न बैंक खातों में जमा राशि का हिसाब लगाया गया। इनके विरुद्ध 9,70, 32, 115 (नौ करोड़ सत्तर लाख बत्तीस हजार एक सौ पंद्रह) रुपए आय से अधिक संपत्ति होने का मामला सामने आया। इसी आधार पर कुमार मनीष और उनकी पत्नी मुन्नी कुमारी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला निगरानी थाने में दर्ज किया गया है।

24 फरवरी को हुई थी गिरफ्तारी

निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने हाजीपुर के प्रभारी सर्किल इंस्पेक्टर मनीष कुमार को एक व्यक्ति से 50 घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। बताया जाता है कि जमीन की दाखिल – खारिज के लिए राजस्व कर्मचारी सह प्रभारी सर्किल इंस्पेक्टर मनीष ने एक व्यक्ति से 50 हज़ार रुपये घूस की मांग की थी। सूत्र बताते हैं कि घूस देने वाले व्यक्ति ने ही विजिलेंस टीम को इसकी सूचना दी थी इसके बाद निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने जाल बिछाकर मनीष को ट्रैप किया था।

आगे पढ़ें: Income Tax भरने का अंतिम तारीख आज, नहीं तो भरना होगा भारी जुर्माना

बताया गया कि उसमें मिले 50 में से कुछ रकम लेकर मनीष का ही एक सहयोगी फरार होने में सफल रहा था। विजिलेंस की टीम ने मनीष को रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार करने के बाद उसे जेल भेज दिया था। इसके बाद निगरानी अन्वेषण ब्यूरो द्वारा मनीष के संपत्ति की जांच शुरू की गई। करीब डेढ़ महीने की जांच के बाद विजिलेंस की टीम ने मनीष की जो संपत्ति का जब खुलासा किया वह हैरान करने वाला था।

आगे पढ़ें: दिल्ली में अजय देवगन की पिटाई का वीडियो हुआ वायरल, आइए जानते हैं वीडियो की सच्चाई के बारे में

फिलहाल निगरानी टीम के द्वारा मनीष के अन्य ठिकानों के साथ-साथ उनके रिश्तेदार हो दोस्तों पर भी नजर रखी जा रही है। सूत्र बताते हैं कि विजिलेंस टीम ने संभावना व्यक्त किया है कि मनीष और उसकी पत्नी के नाम से बरामद संपत्ति के अलावा इनकी और भी संपत्ति हो सकतीहैं। बता दें कि निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने सर्किल इंस्पेक्टर मनीष कुमार और उसकी
पत्नी पर भी आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top