दिल्ली में महंगी हुई CNG और PNG, आज से लागू होगी इसकी नई दरें जाने इसकी कीमत

नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल और LPG सिलेंडर के बाद अब दिल्ली में महंगी हुई CNG और PNG के दाम भी बढ़ा दिए गए हैं। CNG की कीमतों में 90 पैसे प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हुई है। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड की ओर से ट्टवीट करके ये जानकारी दी गई है।IGL की ओर से बताया गया है कि दिल्ली में CNG गैसे के दाम 43.40/किलोग्राम से बढ़ाकर 44.30/किलोग्राम कर दिए गए हैं। बढ़े हुए दाम 8 जुलाई, 2021 यानी कि आज से ही लागू हो जाएंगे। PNG के कीमतों में भी इजाफा किया गया है। दिल्ली में घरेलू PNG के दाम 28.41/SCM से बढ़ाकर 29.61/SCM रुपये कर दिए गए हैं।

दिल्ली में महंगी हुई CNG और PNG दिल्ली से सटे इलाकों में भी बढ़े दाम

दिल्ली में महंगी हुई CNG और PNG

अव दिल्ली के अलावा CNG के दाम नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद के अलावा कानपुर, फतेहपुर, हमीरपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, करनाल, कैथल और रेवाड़ी को भी प्रभावित करेंगी। यहां CNG की कीमतें 49.08/ किलोग्राम से बढ़ाकर 49.98/किलोग्राम कर दी गईं हैं। जबकि घरेलू PNG के दाम बढ़ाकर 29.61/SCM कर दिया गया है। पहले घरेलू PNG का रेट इन शहरों में  28.36/SCM था। बताया जा रहा है कि कीमत बढ़ाने के पीछे वजह कोरोना काल में IGL की फिक्स्ड कॉस्ट, मैनपावर कॉस्ट और परिचालन लागत में हुई बढ़ोतरी को बताया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: Mamata Banerjee पर कोलकाता हाईकोर्ट ने लगाया जुर्माना, जानिए क्या है पूरा मामला

आपको बता दें कि इसके पहले IGL ने CNG, PNG के दाम 2 मार्च 2021 को बढ़ाए थे। उस समय PNG की कीमतों में 91 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी, जबकि CNG 70 पैसे महंगा हुआ था। इससे पहले गैस कंपनियों ने LPG सिलेंडर की कीमतों में इजाफा किया था, अब PNG की कीमतें बढ़ने से लोगों का घरेलू बजट बढ़ना तय है। PNG की कीमतों में तीन महीने बाद फिर से बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में लोगों की चिंता घरेलू बजट को लेकर एक बार फिर से बढ़ जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top