प्रधानमंत्री मुद्रा योजना 2021: बिना कुछ गिरवी रखे सरकार दे रही है 10 लाख तक का बिजनेस लोन

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना 2021: इसके अंतर्गत देश के उद्यमियों को खुद का उद्योग शुरू करने के लिए कम दरों पर बैंक से ऋण उपलब्ध कराने में सहायता प्रदान कर रही है। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 8 अप्रैल 2015 को की गई थी। इस योजना के तहत लोगों को कारोबार शुरू करने के लिए छोटी रकम का लोन दिया जाता है। इस मुद्रा लोन योजना के तहत एमएसएमई कारोबारियों को 10 लाख रुपए तक का बिजनेस लोन बिना कुछ गिरवी रखे दिया जाता है।

मुद्रा लोन क्या है

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना 2021

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना(PMMY) का पूरा नाम माइक्रो यूनिट डेवलपमेंट फाइनेंस एजेंसी है। इसकी शुरुआत 8 अप्रैल 2015 को हुई थी। यह भारत के सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा चलाई जा रही है। इस योजना के तहत पुराने बिजनेस का विस्तार करने और नया बिजनेस शुरू करने के लिए बिजनेस लोन दिया जाता है। इस लोन को लेने वाले 4 लोगों में से 3 महिला है।

इसे भी पढ़ें: PM Swamitva yojana 2021: आइए जानते हैं स्वामित्व योजना के उद्देश्य और उसमें मिलने वाले लाभ, ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन,

पीएमएमवाई के लिए बनाई गई वेबसाइट के मुताबिक 23 मार्च 2018 तक मुद्रा योजना के तहत 228144 करोड़ रुपए का लोन मंजूर किए जा चुके हैं। वहीं सरकार इस साल 23 मार्च तक 220596 करोड़ रुपए के लोन बांटे हैं।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना 2021 Highlight

योजना का नाम।           Pradhanmantri mudra                                   loan yojana

लॉन्च                         प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

योजना प्रारंभ होने की तिथि    8 अप्रैल 2015

ऋण की राशि                     अधिकतम 10 लाख

वेबसाइट                                      http://www.mudra.org.in

स्कीम                                 केंद्र सरकार द्वारा

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना 2021 में तीन तरह के लोन

शिशु लोन: शिशु लोन के तहत 50,000 तक के कर्ज दिए जाते हैं।

किशोर लोन: इसमें 50,000 से 5 लाख रुपए तक के कर्ज दिए जाते हैं।

तरुण लोन: इसके तहत 5 लाख से 10 लाख रुपए तक के कर्ज दिए जाते हैं।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना 2021 के लाभ

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना 2021

  • इस मुद्रा लोन योजना में बहुत ही कम कागजात देना होता है।
  • मुद्रा लोन के लिए योग्यता बेसिक होती है।
  • इससे कारोबारियों को अपना रोजगार बढ़ाने में मदद मिलेगी।
  • इस योजना मे बिना कुछ गिरवी रखे 10 लाख तक का बिजनेस लोन दिया जाता है।
  • इसमें किसी तरह की प्रोसेसिंग फीस नहीं लगती।
  • मुद्रा लोन एलिजिबिलिटी बहुत बेसिक होता है।

इसे भी पढ़ें: फ्री सिलाई मशीन योजना 2021: आइए जानते हैं इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करने का तरीका

इस योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता
  • पहचान पत्र
  • आवेदन करने वाले आवेदक की उम्र 18 साल होने चाहिए।
  • मोबाइल नंबर /ड्राइविंग लाइसेंस/ पैन कार्ड /वोटर आईडी कार्ड
  • पिछले वर्षों की बैलेंस शीट
  • पत्र व्यवहार का पता

इसे भी पढ़ें: Beti bachao beti padhao yojana 2021:आइए जानते हैं इस योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी दस्तावेज, और इसे ऑनलाइन भरने का तरीका

ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई

  • इस मुद्रा योजना से एसोसिएटेड बैंक का चयन करें।
  • बैंक की वेबसाइट पर जाकर लॉगिन करें।
  • उसके बाद मुद्रा लोन अप्लाई ऑनलाइन टैब पर क्लिक करें।
  • मुद्रा लोन के लिए नया फॉर्म खुल जाएगा।
  • फॉर्म में मांगी गई सारी जानकारी अच्छे से भरे।
  • फॉर्म भरने के बाद उसके साथ सभी जरूरी कागजात अपलोड करें।
  • कागजात अपलोड करने के बाद फॉर्म को सबमिट कर दें।