स्वास्थ मंत्रालय ने कोरोना की तीसरी लहर को लेकर दी बड़ी चेतावनी, मॉडर्ना वैक्सीन पर भी दी अहम जानकारी

नई दिल्ली: स्वास्थ मंत्रालय ने कोरोना की तीसरी लहर को लेकर दी बड़ी चेतावनी, सरकार ने मंगलवार को कहा कि देश के कई हिस्सों में कोविड को लेकर लापरवाही बरती जा रही है जो इसे काबू में करने के लिए अब तक की मेहनत पर पानी फेर सकता है। इन दिनों अगर आप सावधानी नहीं बरतेंगे तो तीसरी लहर आप पर भारी पड़ सकती है। देश में महामारी की स्थिति पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया।

स्वास्थ मंत्रालय ने कोरोना की तीसरी लहर को लेकर दी बड़ी चेतावनी

स्वास्थ मंत्रालय ने कोरोना की तीसरी लहर को लेकर दी बड़ी चेतावनी

स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि  जब तीसरी लहर की बात होती है तो लोग इसे मौसम की भविष्यवाणी की तरह लेते हैं। उन्होंने आज कहा, ‘वे तीसरी लहर की गंभीरता और इससे जुड़ी जिम्मेदारी को समझ नहीं रहे हैं। उत्तर पूर्वी राज्यों मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, और अरुणाचल प्रदेश में फिर से नए मामलों में तेजी देखी जा रही है। हमने कोरोना प्रबंधन के लिए 11 राज्यों में टीमें भेजी हैं। इसमें उत्तर पूर्वी राज्यों के अलावा महाराष्ट्र , छत्तीसगढ़ केरल और ओडिशा शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: Police Recruitment 2021: एसआई और कांस्टेबल के 106 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, ऐसे करे आवेदन

मॉडर्ना वैक्सीन पर अपडेट

डॉक्टर वीके पॉल ने मंगलवार को मॉडर्ना वैक्सीन अपडेट को लेकर बड़ी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि कंपनी से बातचीत चल रही है, अभी उनकी तरफ से पूरा जवाब नहीं आया है। उन्होंने कहा कि जैसे ही जवाब आएगा वैसे ही हमलोग अपनी प्रक्रिया को आगे बढ़ाएंगे।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अभी 73 जिलों में हर दिन 100 से ज्यादा नए केस रिपोर्ट हो रहे हैं, 4 मई को कोरोना पीक के दौरान 531 जिलों में 100 से ज्यादा नए मामले रिपोर्ट हो रहे थे। मंत्रालय ने आगे बताया कि देश के 55 जिलों में फिलहाल पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से ज्यादा है। इनमें सबसे ज्यादा राजस्थान के 9 जिले शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: ITBP Constable Recruitment 2021: स्पोर्ट्स कोटे पर कॉन्स्टेबल पदों के लिए निकली बंपर बहाली, जल्द करें आवेदन

लव अग्रवाल ने कहा, ‘पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 31,443 मामले दर्जे हुए हैं। पिछले हफ़्ते से कोरोना मामलों में 6% की कमी देखी गई हैं। देश में अब सिर्फ़ 73 जिले ऐसे हैं, जहां 100 से ज़्यादा कोरोना के मामले प्रतिदिन सामने आ रहे हैं। अब तक 30.66 करोड़ लोगों को कोविड वैक्सीन की पहली डोज दी गई और 7.49 करोड़ लोगों को दूसरी डोज दी गई।’

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top