पेट्रोल डीजल के दाम में लगातार बढ़ोतरी, जानिए अपने शहर मे क्या है कीमत

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेजी के बीच करीब 2 महीने की स्थिरता के बाद रविवार यानी आज फिर पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार तीसरे दिन भी बढ़ाई गई है। जहां पेट्रोल के दामों में 8 पैसे तक की बढ़ोतरी हुई वहीं डीजल के दामों में 18 से 20 पैसे तक की बढ़ोतरी हुई है।पेट्रोल और डीजल के दामों में डीलर कमीशन एक्साइज ड्यूटी और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम दोगुना हो जाता है। जिसके कारण विदेशी मुद्रा के दामों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड के दामों में आधार पर रोज डीजल और पेट्रोल के दामों में बदलाव होता रहता है। ऑयल मार्केटिंग कंपनी दर की समीक्षा के बाद रोजाना इसके दाम तय करती है।

हिंदुस्तान पेट्रोलियम और भारत पेट्रोलियम रोजाना 6 बजे दामों को संशोधन कर इसके रेट जारी करती है। सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती है। इन्हीं मानकों के आधार पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोजाना तय करने का काम तेल कंपनी करती है। डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं, वे खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करो और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद बेचते हैं। इनमें डीजल रेट और पेट्रोल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है।

आइए जानते हैं इन शहरों में आज किस भाव बिक रहा है डीजल और पेट्रोल

दिल्ली मैं डीजल 71.07 रुपए प्रति लीटर और पेट्रोल 8 1.4 6 रुपेए प्रति लीटर

चेन्नई में डीजल 76.55 प्रति लीटर और पेट्रोल 84.53 रुपए प्रति लीटर

कोलकाता में डीजल 74.64 रुपए प्रति लीटर और पेट्रोल 83.03 रुपए प्रति लीटर

मुंबई में डीजल 77.54 रुपए प्रति लीटर और पेट्रोल 88.16 रुपए प्रति लीटर

पटना में डीजल 76.64 रुपए प्रति लीटर और पेट्रोल 84.08 रुपए प्रति लीटर

बेंगलुरु में डीजल 75.34 रुपए प्रति लीटर और पेट्रोल 84.18 रुपए प्रति लीटर

अपने शहर में ऐसे जान की कीमत

आपअपने शहर के पेट्रोल डीजल के दाम रोजाना s.m.s. के जरिए भी चेक कर सकते हैं इंडियन ऑयल के उपभोक्ताRSP<डीजल कोड>लिखकर 9224992249 नंबर पर मैसेज भेज कर पता कर सकते हैं वही BPCL उपभोक्ता< डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर मैसेज भेज के रेट पता कर सकते हैं।HPCL के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड >लिखकर 9222201122 नंबर पर एसएमएस भेज कर पता कर सकते हैं।