साइबर फ्रॉड से बचने के लिए इस ऐप को करें इंस्टॉल, सरकार ने दी सलाह

साइबर अटैक के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इससे लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ता है.

Cyber Securtiy App

अगर आप भी साइबर अटैक से बचना चाहते हैं तो सरकार ने एक ऐप इंस्टॉल करने की सलाह दी है.

CERT-In

भारत सरकार की साइबर सिक्योरिटी एजेंसी CERT-In ने SMS मैसेज भेजकर लोगों को ऐसा करने के लिए कहा है.

Free Bot Removal Tool

साइबर स्वच्छता केंद्र पोर्टल से आप फ्री बोट रिमूवल टूल डाउनलोड कर सकते हैं. इससे साइबर अपराध से बचने में मदद मिलेगी.

इस पोर्टल पर जाएं

इसके लिए आपको csk.gov.in पर जाना होगा. फ्री रिमूवल टूल फोन का सिक्योर रखता है, और मैलवेयर से प्रोटेक्शन देता है.

सिक्योरिटी टूल्स

पोर्टल पर security Tools नाम से सेक्शन मिलेगा. इस ऑप्शन पर क्लिक करके आगे बढ़ें.

ऐसे करें इंस्टॉल

यहां आपको Free Bot Removal Tool इंस्टॉल करने के ऑप्शन मिल जाएंगे. बस लिंक पर क्लिक करके टूल इंस्टॉल करें.

बेटी के पिता हैं तो जरूर करें इन 6 Investment Scheme में निवेश