नई दिल्ली: भारत की सरकारी विमान सेवा कंपनी एअर इंडिया में मैनेजर (फाइनेंस) ऑफिसर अकाउंट्स और असिस्टेंट अकाउंट्स के पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। भारत सरकार की एविएशन कंपनी एयर इंडिया में इन पदों पर नौकरी (Air India Requirement 2021) पाने का ये सुनहरा मौका है। अगर आप सेलेक्ट होते हैं तो आपको देश के मेट्रो सिटीज़ दिल्ली (Delhi), मुंबई (Mumbai), चेन्नई (Chennai) या कोलकाता (Kolkata) में पोस्टिंग दी जाएगी। सैलरी भी बेहतरीन मिलेगी।
इसके तहत कुल 15 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। ऐसे में इन पदों पर इच्छुक और योग्य उम्मीदवार AIASL की आधिकारिक वेबसाइट airindia.in पर जाकर ऑनलाइन नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। ऐसे में इच्छुक और योग्य व्यक्ति 01 जून 2021 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप में पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसका ईमेल एड्रेस hrhq.aiasl@airindia.in है।
Table of Contents
Air India Requirement 2021 इन पदों पर बहाली
- मैनेजर (फाइनांस) – 04 पद
- ऑफिसर (अकाउंट्स) – 07 पद
- असिस्टेंट (अकाउंट्स) – 04 पद
- कुल पदों की संख्या – 15
एलिजिबिलिटी
मैनेजर फाइनेंस के पद पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ( Institute of Chartered Accountants of India) से चार्टर्ड अकाउंटेंट होना चाहिए। इसके अलावा इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंट्स ऑफ इंडिया का सदस्य या इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट एंड वर्क्स अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया का सदस्य होना चाहिए (सदस्यता के लिए संस्थान में आवेदन करने वाले उम्मीदवार भी पात्र होंगे)।
इसे भी पढ़ें: CBSE 10th Result 2021: सीबीएसई 10वीं रिजल्ट आने में हो सकती है देरी, जानिए क्या है नया शेड्यूल
असिस्टेंट अकाउंट्स के पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ग्रेजुएट होना चाहिए। वहीं इसके अलावा फाइनेंस फंक्शन और अकाउंट्स में एक साल का अनुभव होना चाहिए।वहीं इस पोस्ट सहित अन्य पदों से जुड़ी एजुकेशन क्वालिफिकेशन और आयु सीमा की जांच करने के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
Air India Requirement 2021 सैलरी
- मैनेजर फाइनेंस- 50000/- रुपये
- ऑफिसर अकाउंट्स- 32200/- रुपये
- असिस्टेंट अकाउंट्स- 21300/- रुपये
आयु सीमा
- मैनेजर फाइनेंस के पदों पर फ्रेशर की आयु 28 वर्ष से आधिक नहीं होनी चाहिए। आयु सीमा में छूट आरक्षरण के नियमों के अनुसार भी मिलेगी।
- ऑफिसर अकाउंट्स अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों की आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इस पद पर उम्र में OBC को तीन साल और एससी/एसटी को पांच साल की छूट मिलेगी।
- असिस्टेंट अकाउंट्स उम्मीदवार की उम्र 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इस पद पर ओबीसी को तीन साल और एससी/एसटी को पांच साल की छूट मिलेगी।
चयन प्रक्रिया
एयर इंडिया की इस नौकरी के लिए आपको कोई लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी। आपके द्वारा जमा किये गये आवेदन की स्क्रीनिंग और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर सेलेक्शन किया जाएगा।
इस तरह करे ऑनलाइन आवेदन
उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए एआई एयरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जाकर पहले नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ना होगा। इसके बाद यहां से एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करके hrhq.aiasl@airindia.in पर भेजना होगा। इसके अलावा भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।