Electric toothbrush benefits | मुंह में रखते ही 10 सेकंड में साफ हो जाएंगे पूरे दांत, जानिए इस टूथ ब्रश की खासियत

Electric toothbrush benefits in Hindi: दांतों में कीड़ा लगना, कैविटी , पायरिया और न जाने मुंह से जुडी कौन-कौन सी बीमारियां लोगों को अक्सर परेशान करती है। जिस वजह से आपको अक्सर डेंटिस्ट के पास जाना पड़ता है। लेकिन इन सभी परेशानियों का समाधान हो सकता हैं जो मुंह के हर उस हिस्से में दांत और जीभ की सफाई करते हैं जहां नॉर्मल टूथब्रश का पहुंचना मुश्किल होता है। अगर आप भी दांत की समस्या से परेशान हैं तो ये Y-Toothbrush आपके बहुत काम के हो सकते हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको यहां पर Y-Brush के बारे में बता रहे हैं electric toothbrush benefits and disadvantages |electric toothbrush benefits |how electric toothbrush work

How to use electric toothbrush

Electric toothbrush benefits in Hindi

इलेक्ट्रिक टूथब्रश के ब्रिसल्स कंपन करते हैं और घूमते हैं जो आपके दांतों में से प्लाक बिल्डअप को हटाने में आपकी मदद करते हैं। अगर प्लाक बिल्डअप ज्यादा समय तक दांतों में रहती है तो दांतों में कैविटी और बदबू आना शुरू हो जाती है। इसके साथ ही इलेक्ट्रिक टूथब्रश से जीभ की अच्छे से सफाई हो जाती है और इसके साथ ही आप जीभ की मालिश भी कर सकते है। आपको बता दें इलेक्ट्रिक टूथब्रश में बैटरी होती है जिसे चार्ज भी किया जा सकता है। इसके साथ ही टूथब्रश में इन-बिल्ट टाइमर होता है जिसमें आपके टाइम फिक्स करके दांतों की सफाई कर सकते हैं।

Electric toothbrush benefits in Hindi- इलेक्ट्रिक टूथब्रश के लाभ

  • Y-Brush कई तरह के टूथब्रश को बनाता है।
  • इसमें एक NylonMed V2 Toothbrush भी है।
  • इसे दो साइज में बेचा जा रहा है। 4 से 12 साल के बच्चों के लिए कंपनी S ब्रश साइज को बेच रही है।
  • ये साइज उनके लिए भी है जिनका जबड़ा छोटा है।
  • NylonMed V2 Toothbrush का दूसरा साइज M है।
  • इसे 12 साल से ज्यादा के लोग इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • कंपनी इस ब्रश के साथ इंटीग्रेटेड बैटरी और उसे चार्ज करने के लिए 1 USB केबल भी देता है।
  • इसके अलावा 1 टूथपेस्ट एप्लीकेटर और कंपनी के सपोर्ट प्रोग्राम का एक्सेस भी दिया जाता है।

Electric toothbrush features- इलेक्ट्रिक टूथब्रश के फीचर्स

Electric toothbrush benefits in Hindi

  • इसके फीचर्स की बात करें तो कंपनी का दावा है कि ये 10 सेकंड्स में सभी दांतों को साफ कर देता है।
  • इसमें सॉफ्ट, नॉर्लम और इटेंस तीन सॉनिक वाइब्रेशन मोड्स दिए गए हैं।
  • इसमें 35 हजार नायलॉन ब्रिसल्स भी दिए गए हैं।
  • कंपनी का कहना है कि Y-Brush टेक्नोलॉजी से आपके दांत अपने आप साफ हो जाएंगे।
  • इसके लिए आपको केवल 10 सेकंड्स का समय देना है।
  • कंपनी का दावा है कि ये दांतों के प्लाक को ट्रेडिशनल टूथब्रश से 15 परसेंट ज्यादा साफ करता है।
  • कंपनी के अनुसार ये पूरी तरह से इलेक्ट्रिक ब्रश नहीं है।
  • ये एक ऑटोमेटेड कॉन्सेप्ट है जिसे समझने के लिए 1 से 2 हफ्ते का समय लग जाता है।
  • इस वजह से कंपनी इसको लेकर कोचिंग प्रोग्राम भी देती है।
  • आप इसे ऑनलाइन ऑर्डर करके मंगवा सकते है।
  • यह ब्रश आपके दांतो के लिए बेहद फायदेमंद होगा इसे एक बार इस्तेमाल कर के जरूर देखें ।

इसे भी पढ़ें: Jio एक बार फिर लेकर आया है जबरदस्त प्लान 28 दिनों तक डेली 3GB डेटा, अनलिमिटिड कॉलिंग के साथ और भी बहुत कुछ, जानिए इसकी कीमत

इलेक्ट्रिक टूथ ब्रश इस्तेमाल करते समय पर इन बातों का रखें ध्यान disadvantages of electric toothbrush

  • इलेक्ट्रिक ब्रश आपके हांथों में एडजस्ट हो रहे हैं या नहीं।
  • इलेक्ट्रिक ब्रश इस्तेमाल करने से आपको किसी तरह की समस्या तो नहीं हो रही। जैसे – मुंह या दांतों में चोट तो नहीं लग रही है।
  • बाजार में उपलब्ध अन्य ब्रशेज की तुलना में इसका डिजाइन और इस्तेमाल करने का तरीका अलग होता है, इसलिए इसके इस्तेमाल को ठीक से समझ लें।
  • अगर इलेक्ट्रिक ब्रश के इस्तेमाल करने में कोई परेशानी हो रही है तो नॉर्मल ब्रश का ही इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़ें: HTC metaverse phone 2022 | HTC बाजार में इस महीने लॉन्च करेगा अपना ‘मेटावर्स’ फोन, जानिए क्या होगा खास