HSSC Haryana Constable Recruitment Exam 2021 Cancelled: हरियाणा पुलिस (Haryana Police) में कॉन्स्टेबल के पदों पर परीक्षा (HSSC Haryana Police Constable Recruitment Exam 2021) आयोजित होने के कुछ ही देर बाद ही ‘आंसर की’ लीक होने की खबर फैल गई। जिसके बाद हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने परीक्षा रद्द कर दी है। हालांकि 7 और 8 अगस्त को होने वाली परीक्षाओं को रद्द करने के कारणों का खुलासा नहीं किया, लेकिन पता चला है कि भर्ती परीक्षा की हल की गई प्रतियां सुबह से ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं।
HSSC Haryana Constable Recruitment Exam 2021 रद्द
हरियाणा पुलिस (Haryana Police) में कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2021 रद्द कर दी गई है। आयोग (HSSC), ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा रद्द होने का नोटिफिकेशन जारी किया है। हालांकि, आयोग ने पेपर कैंसिल करने के कारणों की जानकारी नहीं बताई है लेकिन कांग्रेस पार्टी इसे पेपर लीक का मामला बता कर खट्टर सरकार पर निशाना साध रही है।
HSSC Haryana Constable Recruitment Exam 2021 Cancelled नोटिफिकेशन जारी
वहीं HSSC ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए जानकारी दी कि, ‘विज्ञापन संख्या 04/2020 कैट नंबर- 01 पुलिस विभाग हरियाणा में पुरुष कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा कैंसिल कर दी गई है, जोकि 07 और 08 अगस्त 2021 को राज्य के विभिन्न जिलों में आयोजित होना था’। आयोग ने आगे कहा कि, नई परीक्षा तारीखों की जानकारी जल्द ही सूचित कर दी जाएगी।ऐसे में अ्भ्यर्थियों को सलाह है कि आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट समय-समय पर चेक करते रहे, ताकि कोई महत्वपूर्ण सूचना न छूटने पाए।
इसे भी पढ़ें: AP SSC Result 2021: आंध्र प्रदेश बोर्ड की 10वीं का रिजल्ट जारी, ऐसे करें रिजल्ट चेक
कांग्रेस पार्टी ने खट्टर सरकार पर साधा निशाना
दूसरी ओर, हरियाणा कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा रद्द होने के बाद कांग्रेस पार्टी ने खट्टर सरकार (Haryana government) पर निशाना साधा है। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने खट्टर सरकार को ‘खर्ची और पर्ची की सरकार’ कह दिया। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, ‘आज 7 अगस्त को सुबह और शाम के पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा रद्द। कल 8 अगस्त की दोनों परीक्षाएं भी रद्द। खट्टर सरकार सही मायनों में खर्ची और पर्ची सरकार है। पेपर लीक माफिया हावी है और सत्ताधारी सफ़ेदपोश चुप।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इस मुद्दे पर राज्य की भाजपा सरकार पर हमला करते हुए ट्वीट भी किया था। उन्होंने कहा, “यह (विभिन्न भर्तियों का) 28वां पेपर लीक है। ‘एक बार फिर पुलिस कांस्टेबल का पेपर लाखों रुपये में बेचा गया। लाखों छात्रों के भविष्य के लिए कौन जिम्मेदार है?” आयोग ने फिलहाल परीक्षा स्थगित कर दी है और नई डेट्स जल्द जारी की जाएंगी।