Income Tax Return 2020-21, SBI के YONO APP पर रिटर्न भरना हुआ बेहद आसान, अब देर ना करें

Income Tax Return 2020- 21 फाइल करने की लास्ट डेट में अब सिर्फ 4 दिन ही बचे हैं। 31 दिसंबर को लास्ट डेट है और अब अगर आपने देर की तो काम बिगड़ जाएगा। इसलिए अब देर ना करें। हम आपको आयकर रिटर्न आसानी से फाइल करने का तरीका बताएंगे। आयकर विभाग के मुताबिक 26 दिसंबर 2020 तक असेसमेंट ईयर 2020- 21 के लिए करीब 4.15 करोड़ आयकर रिटर्न फाइल हुए हैं। इस आखिरी वक्त में आईटीआर भरना बेहद आसान है। इसको भरने में सिर्फ आपको 10 से 15 मिनट का वक्त लगेगा। आइए हम यहां आपको एक आसान रास्ता बताएंगे जिसमें आप आसानी से आईटीआर फाइल कर सकेंगे।Income Tax Return 2020-21भरने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर है।

Income Tax Return 2020- 21

ऐसी मगर आपको आइटीआर भरने के लिए कोई परेशानी आ रही है तो आप देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई में अपने आप की मुश्किलों को खत्म करने के लिए नई सुविधा शुरू की है।https://www.fastkhabre.com/archives/2603

SBI के YONO APP से ITR भरे

भारतीय स्टेट बैंक अपने ग्राहकों को यूनो एप्स पैसे  से फ्री में आईटीआर भरने की सुविधा दे रहा है। SBI की ओर से किए गए एक ट्वीट द्वारा बताया गया कि असेसमेंट ईयर 2020-21 के लिए आईटीआर फाइल करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2020है। आप आप SBI के इस स्कीम का लाभ आईटीआर फाइल करने के लिए ले सकते हैं।

Income Tax Return 2020-21 पर SBI ने ट्वीट कर कहा

ITR फाइल yono पर Tax 2 win के साथ अपना इनकम टैक्स रिटर्न मुफ्त फाइल करें। आप CA की सेवाएं भी ले सकते हैं। हालांकि इसकी फीस चुकानी होगी। यह 199 रुपए से शुरू होगी। आपको अगर कोई परेशानी हो तो आप support@tax2win.in पर ईमेल कर सकते हैं। और 91 9660-99-66-55 पर कॉल कर सकते हैं।

Income Tax Return 2020-21 SBI YONO ऐप पर कैसे ITR फाइल करें

  • सबसे पहले आप SBI YONO ऐप को खोलकर लॉगिन करें।
  • उसके वाद shop and order, tax and investment
  • इसके बाद Tax2win दिखाई देगा।
  • जहां आपको सभी जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

ऐसे भरे ऑनलाइन ITR

  • आपको इनकम टैक्स की वेबसाइट www.incometaxindiaefiling.gov.in http://www.incometaxindiaefiling.gov.inपर जाना होगा।
  • आप अगर पहली बार रिटर्न भर रहे हैं तो आप यहां रजिस्टर्ड करें। इसके लिए आपको पेन और अन्य सभी डिटेल भरना होगा। आपको विभाग से यूजर आईडी और पासवर्ड मिलेगा। अगर आप पहले रिटर्न भर चुके हैं तो आप ऑलरेडी रजिस्टर्ड होंग।
  • इसके बाद यूजर आईडी, पासवर्ड, जन्मतिथि और कैप्चा कोड इंटर कर लॉगिन करें।
  • उसके बाद e-File टैव पर जाएं और ITR लिंक पर क्लिक करें।
  • सबसे पहले ये चुने की आपको कौन सा ITR फॉर्म भरना है। फिर ये सेलेक्ट करें कि एसेसमेंट ईयर कौन सा है।
  • अभी जो आप ITR भरने जा रहे हैं। उसके लिए असेसमेंट ईयर 2020- 21 है।
  • इसके बाद ITR फॉर्म नंबर फाइलिंग टाइप और सबमिशन मोड सिलेक्ट करें।
  • अगर आप original रिटर्न भर रहे हैं तो original टैब पर क्लिक करें।
  • उसके बाद रिवाइज्ड रिटर्न भर रहे हैं तो Revised Return पर क्लिक करें।
  • इसके बाद prepare and submit online को चुनकर continue को क्लिक करें।
  • इसके बाद नए पेज में दी गई सभी जानकारिया को भरे और जल्द सेव करें।
  • इसमें आपको अपनी निवेश की सभी जानकारियां हेल्थ और जीवन पॉलिसी की डिटेल भरनी होगी।
  • सभी जानकारियां भरने के बाद verification का पे जाएगा।
  • इसके बाद preview and submit पर क्लिक करें और ITR को summit करें।