Independence Day Speech in Hindi: आजादी, करीब दो सौ सालों की गुलामी के बाद साल 1947 में जब भारत स्वतंत्र हुआ तो उसमें कई स्वतंत्रता सेनानियों ने अपनी जान की कुर्बानी दी। इसके बाद से हर साल पूरा देशवासी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस (swatantrata Diwas) की वर्षगांठ के रूप में इसे मनाता है। इस दिन हम अपने राष्ट्र गौरव तिरंगे को सम्मान तो देते ही हैं, साथ ही (15 August speech in Hindi) के साथ उन वीर स्वतंत्रता सेनानियों को भी याद करते हैं जिनकी वजह से भारत को आजादी मिली थी।महात्मा गांधी समेत अनेकों स्वाधीनता सेनानियों के अथक प्रयासों के बाद देश ने आजादी की सुबह देखी और पहली बार इस दिन देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने लाल किले पर तिरंगा फहराया था। आइए हम Independence Day Speech 2021 कैसे तैयार करें जानते हैं।
इस वर्ष चल रहे COVID-19 महामारी के कारण, सामाजिक समारोहों से बचने के लिए अधिकांश स्कूलों और सार्वजनिक स्थानों पर स्वतंत्रता दिवस ऑनलाइन मनाया जाएगा। इस दौरान स्कूलों में कार्यकमों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें छात्र भाषण, कविता संबंधित और भी कई कार्यक्रमों में ऑनलाइन ही भग लेंगे। अगर आप भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भाषण देने वाले हैं तो अपको कुछ स्पीच लिखते समय कुछ बातों पर ध्यान देना बहुत जरूरी है।
इसे भी पढ़ें: Pakistan Independence Day: पाकिस्तान 14 अगस्त को क्यों मनाता है स्वतंत्रता दिवस, जानिए इसका पूरा इतिहास
Independence Day Speech in Hindi तैयार करने के लिए कुछ अहम जानकारी
- आपकी स्पीच उत्साहित करने वाली और आगे के कार्यक्रम के लिए माहौल तैयार करने वाली होनी चाहिए।
- एक बात का ख्याल रखें कि आपकी स्पीच बहुत ज्यादा लंबी ना हो। ज्यादा लंबी स्पीच से लोग एक टाइम के बाद बोर होने लगते हैं।
- लंबी स्पीच से ज्यादा जरूरी ये हैं कि आपका भाषण असरदार हो ताकि लोग आपकी बातों से बोर ना हो।
- आपकी स्पीच ऐसे हो कि आपके मंच से उतरने पर सुनने वालों के चेहरे पर मुस्कुराहट हो, दिल में जोश और राष्ट्रभावना भरी हो और साथ ही हाथों से तालियां बज रही हो।
- अगर आप किसी स्कूल या कॉलेज में स्पीच देने जा रहे हैं तो इस बात का ख्याल रखें कि अगर कोई ड्रेसकोड हैं तो आप उसी को पहनकर जाएं।
15 August speech in Hindi ऐसे तैयार करें
मुख्य अतिथि, प्रिंसिपल, शिक्षकों और मेरे प्यारे दोस्तों। मैं आप सभी को एक बहुत ही स्वतंत्र स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देती हूं/देता हूं। आज, मुझे स्वतंत्रता दिवस पर कुछ बोलने का मौका मिला है इसमें मैं अपने आपको सम्मानित महसूस कर रही हूं/ रहा हूं। 15 अगस्त हमेशा हमारे लिए इतना खास रहा है कि एक दिन जब हम अपने देश की सारी महिमा याद करते हैं क्योंकि हम संघर्ष, विद्रोह और भारतीय स्वतंत्रता से लड़ने वाले भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों के प्रयासों को याद करते हैं। भारत का स्वतंत्रता दिवस न केवल ब्रिटिश राज के शासन से भारत की आजादी को दर्शाता है, बल्कि यह इस देश की शक्ति को भी दिखाता है।
आज भारत अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। 15 अगस्त 1947 को हमें अंग्रेजों के चंगुल से आजादी मिली थी। दोस्तों, आज सबसे पहले हमें उन स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करना चाहिए जिन्होंने इस देश को आजाद कराने के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगा दिया। यह दिन हमें महात्मा गांधी, भगत सिंह, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, चंद्रशेखर आजाद, सरदार वल्लभभाई पटेल, लाला लाजपत राय, रामप्रसाद बिस्मिल समेत सैंकड़ों महान स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग, तपस्या और बलिदान की याद दिलाता है।
भारत एक ऐसा देश है जहां करोड़ों लोग विभिन्न धर्म, परंपरा, और संस्कृति के एक साथ रहते है और स्वतंत्रता दिवस के इस उत्सव को पूरी खुशी के साथ मनाते हैं। इस दिन, भारतीय होने के नाते, हमें गर्व करना चाहिये और ये वादा करना चाहिये कि हम किसी भी प्रकार के आक्रमण या अपमान से अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिये सदा देशभक्ति से पूर्णं और ईंमानदार रहेंगे।
प्रधानमंत्री लाल किले पर तिरंगा फहरा कर देश को करेंगे संबोधित
15 अगस्त के दिन हर साल भारत के प्रधानमंत्री दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले पर तिरंगा फहराने के बाद देश को संबोधित करते हैं। स्कूलों व सरकारी दफ्तरों आदि जगहों पर भी तिरंगा फहराया जाता है। राष्ट्रगान गाया जाता है। हर जगह देशभक्ति के गीत बजते सुनाई पड़ते हैं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होता है।
स्वतंत्रता दिवस पर राजधानी तथा सभी सरकारी भवनों को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया जाता है। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति ‘राष्ट्र के नाम संबोधन’ देते हैं।