नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना आज अपना 28 वा स्थापना दिवस मना रही है। इस अवसर पर राजधानी नई दिल्ली से सटे गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर वायुसेना हाल ही में अपने बेड़े में शामिल किए गए, फ्रांसीसी लड़ाकू विमान राफेल का प्रदर्शन भी देखने को मिला।
इस कार्यक्रम में चीफ ऑफ नेवल स्टाफ कर्मवीर सिंह आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवाने, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और एयरफोर्स चीफ आरकेएस भदौरिया मौजूद थे। आरकेएस भदौरिया ने कहा कि उत्तरी सीमा पर मौजूद विवाद के बीच हमारे वॉरियर्स ने जोरदार प्रदर्शन दिखाया।
हम एक ऐसे दौर में जा रहे हैं। जिसमें वायु सेना की ताकत का इस्तेमाल नए सिरे से होगा, और इंटीग्रेटेड multi-domain ऑपरेशन चलाए जाएंगे। जैसा कि पता है, यह साल 2020 दुनियाभर में कोरोना संकट का कहर रहने के बावजूद भी हमारे देश की वायु सेना का संकल्प मजबूत रहा है।
हमारे देश की वायु सेना देश की सुरक्षा के लिए पूरी तरह तैयार है। इस वायु सेना दिवस के मौके पर राफेल को सबसे बीच में रखा गया है। राफेल के साथ-साथ तेजस और सुखोई विमान को भी रखा गया है। इस हिडन एयरवेज में एक भव्य समारोह आयोजित किया गया। जिसमें सेना का परेड किया गया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वायु सेना के वीर योद्धाओं को बधाई दी।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट करके एयरफोर्स को बधाई दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वायुसेना की जानकारी से जुड़ा वीडियो भी शेयर किए है। उन्होंने लिखा “एयरफोर्स डे पर भारतीय वायु सेना के सभी वीर योद्धाओं को बहुत-बहुत बधाई। आप न सिर्फ देश के आसमान को सुरक्षित रखते हैं। बल्कि आपदा के समय मानवता की सेवा में भी अग्रणी भूमिका निभाते हैं। मां भारती की सुरक्षा के लिए आपका साहस शैर्य और समर्पण हर किसी को प्रेरित करने वाला है”
इस परेड में 56 एयरक्राफ्ट शामिल हुए। इस इंडियन एयरफोर्स की स्थापना 8 अक्टूबर 1932 में हुई थी। इसलिए देश में 8 अक्टूबर को हर साल वायु सेना दिवस मनाया जाता है। इस दिन देश के अलग-अलग हिस्से में एयर फोर्स के तरफ से भव्य कार्यक्रम और परेड किया जाता है। इस बार इस परेड में कुल 56 एयरक्राफ्ट ने हिस्सा लिया जिसमें राफेल के अलावा तेजस , जगुआर मिग-29, मिग-21, sukhoi-30 को भी शामिल किया गया।
यह हमारे देश के लिए बहुत गर्व की बात है, कि दो इंजन वाले राफेल फाइटर जेट जिसमें दो पायलट बैठ सकते हैं। यह जेट 1 मिनट में 60 हजार फिट की ऊंचाई तक जा सकता है। 29 जुलाई 2020 को फ्रांस से पांच राफेल भारत लाए गए। 10 सितंबर को एयर फोर्स में शामिल किया गया था। अभी भारत को 36 और राफेल मिलनी है।
आपको बता दें कि भारतीय सेना दुनिया की सबसे पुरानी वायु सेना के लिस्ट में भी गिनी जाती है, समय बीतने के साथ-साथ भारतीय वायुसेना ने अपने आप को बहुत मजबूत बनाया है। भारतीय सेना की ताकत का बदला रूप इस बात से ही अंदाजा लगाया जा सकता है, कि सेना अब अपने दुश्मन देश पाकिस्तान हो या फिर चीन किसी को भी करारा जवाब देने की हिम्मत रखती है।