मोटोरोला आज भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन को लॉन्च किया, आइए जानते हैं इनके कीमत और फीचर्स के बारे में

नई दिल्ली: मोटोरोला आज भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन Moto G60 और Moto G40 Fusion को लॉन्च (Motorola launches two smartphones) किया। हाल में आए एक टीजर में कहा गया था कि इन दोनों स्मार्टफोन में कंपनी प्रोसेसर के तौर पर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732G SoC ऑफर करने वाली है। हालांकि, कैमरा स्पेसिफिकेशन्स के मामले में दोनों फोन में फर्क देखने को मिलेगा। इन दोनों डिवाइस के लॉन्च को कुछ दिन पहले फ्लिपकार्ट पर भी टीज किया गया था और अभी इनकी माइक्रोसाइट फ्लिपकार्ट पर लाइव है।

Motorola launches two smartphones

हाल ही में सामने आए टीज़र के मुताबिक, दोनों ही Motorola फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732जी प्रोसेसर से लैस होंगे। हालांकि, दोनों स्मार्टफोन में कैमरा स्पेसिफिकेशन में अंतर हो सकता है। मोटो जी60 फोन को लेकर कहा जा रहा है कि यह 108 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा से लैस होगा, वहीं मोटो जी40 फ्यूज़न को लेकर कहा जा रहा है कि यह 64 मेगापिक्सल कैमरा के साथ दस्तक देगा।

Motorola launches two smartphones, Moto G60, G40 की कीमत

Moto G60 के 6 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज की कीमत 17,999 रुपये है। वहीं यह फोन दो कलर वेरियंट डायनेमिक ग्रे और फ्रोस्टेड शैंपेन कलर में मिलेगा। 6,000mAh की बैटरी दी गई है। फोन के साथ ICICI बैंक के कार्ड के साथ 1,500 रुपये की छूट मिल रही है। इसकी बिक्री 27 अप्रैल को फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12 बजे होगी।

Motorola launches two smartphones

Moto G40 Fusion के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 13,999 रुपये है। वहीं इसके 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 15,999 रुपये है। यह फोन भी डायनेमिक ग्रे और फ्रॉस्टेड शैंपेन कलर में मिलेगी। इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट से 1 मई को होगी।

Moto G60 की स्पेसिफिकेशन

Moto G60 में एंड्रॉयड 11 है। इसके अलावा इसमें 6.8 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन में स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकेगा। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें मेन लेंस 108 मेगापिक्सल का है। वहीं दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड है। तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है। Moto G60 में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 6,000mAh की बैटरी है जो कि टर्बोपावर 20 को सपोर्ट करती है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0, 3.5mm का ऑडियो जैक, वाई-फाई, NFC, यूएसबी टाईप-सी पोर्ट और रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

Moto G40 Fusion की स्पेसिफिकेशन

Moto G40 में एंड्रॉयड 11 दिया गया है। इसमें 6.8 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले के साथ HDR10 का सपोर्ट दिया गया है। फोन में स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर, 6 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। इसमें तीन रियर कैमरे हैं जिनमें मेन लेंस 64 मेगापिक्सल का है, दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ है। फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। इसमें 6,000mAh की बैटरी है जो कि टर्बोपावर 20 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0, 3.5mm का ऑडियो जैक, वाई-फाई, NFC, यूएसबी टाईप-सी पोर्ट और रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।