MP में आदिवासी युवक को दबंगों ने ट्रक के पीछे बांध कर घसीटा हुई मौत, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

MP में नीमच में शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यह घटना ना सिर्फ मानवता को झकझोर देने वाली है बल्कि बेहद ही हैवानियत भरी है। जिले में आदिवासी युवक को दबंगों ने ट्रक के पीछे बांध कर घसीटा हुई मौत जिसके चलते युवक गंभीर तौर पर घायल हो गया। युवक की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। घटना में आठ नामजद आरोपी बनाए गए हैं। इनमें से चार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

MP में आदिवासी युवक को दबंगों ने ट्रक के पीछे बांध कर घसीटा हुई मौत

हैरानकरने वाली बात ये है कि वह इस घटना का वीडियो बना रहे थे। घटना 26 अगस्त की है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपराधियों ने खुद ही पुलिस को इसकी सूचना दी। उन्होंने पुलिस को बताया कि उन्होंने एक चोर को पकड़ा है, जो घायल है। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को नीमच अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बाद में इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद सच्चाई सामने आई। मृतक कान्हा उर्फ कन्हैया भील बाणदा का रहने वाला था।

MP में आदिवासी युवक को दबंगों ने ट्रक के पीछे बांध कर घसीटा हुई मौत

MP में आदिवासी युवक को दबंगों ने ट्रक के पीछे बांध कर घसीटा हुई मौत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना नीमच जिले के सिंगोली थाना क्षेत्र की है। सिंगोली थाना क्षेत्र के ग्राम अथवा कला से गुरुवार सुबह आदिवासी युवक कन्हैया लाल भील अपने साथी के साथ गुजर रहा था। तभी उनकी बाइक की टक्कर गुर्जर समाज के व्यक्ति से हो गई। इस पर गुर्जर समाज के लोगों ने आदिवासी युवक से लाठी-डंडों से पिटाई की। जब इतने से दिन नहीं भरा तो पिकअप वाहन से बांधकर उसे काफी दूरी तक घसीटा गया।

सीएम शिवराज पर बोला हमला

इस मामले पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी शिवराज सरकार को घेरते हुए पूछा है कि ये मध्यप्रदेश में हो क्या रहा है…? अब नीमच ज़िले के सिंगोली में कन्हैयालाल भील नाम के एक आदिवासी व्यक्ति के साथ बर्बरता की बेहद अमानवीय घटना सामने आयी है ? मृतक को चोरी की शंका पर बुरी तरह से पीटने के बाद उसे एक वाहन से बांधकर निर्दयता से घसीटा गया, जिससे उसकी मौत हो गयी ? उन्होंने इस घटना का वीडियो भी साझा किया है।

इसे भी पढ़ें: Haryana free cycle yojana 2021: हरियाणा में श्रमिकों को नई साइकिल खरीदने के लिए सरकार दे रही है 3000 रू, हरियाणा फ्री साइकिल योजना लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

युवक की हुई मौत

अस्पताल में युवक की मौत के बाद ये वीडियो तेजी से वायरल होने रहा है। नीमच एसपी सूरज वर्मा ने कार्रवाई करते हुए इस पूरे मामले में 8 लोगों के खिलाफ हत्या और एट्रोसिटी एक्ट का मामला दर्ज करने के आदेश दिए। मुख्य आरोपी महेंद्र को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी महेंद्र गुर्जर की पत्नी बाणदा से सरपंच है। वहीं जो युवक घटना के वक्त पिक चला रहे थे, उन्हें भी हिरासत में लिया जा चुका है। इनसे पूछताछ जारी है और बाकी आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।