कोरोना काल में मुकेश अंबानी ने खरीदा ब्रिटेन का प्रतिष्ठित कंट्री क्लब स्टोक पार्क, 592 करोड़ रुपये में हुआ सौदा

मुकेश अंबानी ने 2019 में 260 साल पुरानी ब्रिटिश ट्वॉय स्टोर चेन Hamleys को खरीदा था। अब उन्होंने ब्रिटेन के पहले आइकॉनिक कंट्री क्लब और गोल्फ रिजॉर्ट Stoke Park को 57 मिलियन पाउंड यानी 592 करोड़ रुपए में खरीदा (Mukesh Ambani bought Stoke Park)  है। इस डील के साथ ही होटल बिजनेस में मुकेश अंबानी धीरे-धीरे अपना पैर मजबूत करने लगे हैं। इस प्रॉपर्टी पर अभी किंग फैमिली का कब्जा था और वे लंबे समय से इसके खरीदार को ढूंढ रहे थे। यह अधिग्रहण रिलायंस इंडस्ट्री लिमिटेड की सहायक कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रियल इंवेस्टमेंट्स एंड होलडिंग्स लिमिटेड (RIIHL) ने किया है। कंपनी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

Mukesh Ambani bought Stoke Park

स्टोक पार्क पर अब तक ब्रिटेन के शाही परिवार का मालिकाना हक था। इसे कई साल से बेचने की कोशिश की जा रही थी। यहां 49 लग्जरी रूम, 21 मेंशन और 28 पवेलियन हैं। सभी को 5AA रेड स्टार रेटिंग हासिल है। इन्हें कैपेबिलिटी ब्राउन और हम्फरी रेप्टन ने डिजाइन किया था। इस पार्क का निर्माण बिट्रेन के राजा जॉर्ज थर्ड के आर्किटेक्ट जेम्स वॉट ने प्राइवेट प्लेस के तौर पर किया था। इसमें अक्सर सेलिब्रिटी कॉन्सर्ट कराए जाते रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: World Earth Day 2021: पृथ्वी दिवस पर गूगल ने दिया ये खास संदेश, आइए जानते हैं आखिर क्यों मनाया जाता है पृथ्वी दिवस

बंकिघमशायर में बने स्टोक पार्क में कई लग्जरी स्पा, होटल और गोल्फ कोर्स हैं। रिलायंस इंडस्ट्री के मुताबिक, उसकी योजना इस ऐतिहासिक जगह में स्पोर्ट्स और हॉस्पिटीलिटी सर्विस बढ़ाने की है। इससे रिलायंस को हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में मजबूती से कदम बढ़ाने में मदद मिलेगी। इस पार्क में 27 होल गोल्फ कोर्स, 13 टेनिस कोर्ट और 14 एकड़ का प्राइवेट गार्डन है। यह पार्क 900 साल पुराना बताया जाता है। 1908 तक इसे प्राइवेट रेजिडेंट के तौर पर इस्तेमाल किया जाता था।

ओबेरॉय होटल में भी निवेश

Mukesh Ambani bought Stoke Park

रिलायंस इंडस्ट्रीज की सब्सिडियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रियल इन्वेस्टमेंट एंड होल्डिंग लिमिटेड (RIIHL) ने 22 अप्रैल 2021 को स्टोक पर्क लिमिटेड में पूरी हिस्सेदारी खरीद ली है। Stoke Park स्टोक पेज बकिंघमशायर के लिए स्पोर्टिंग और लेजर फेसिलिटीज का कामकाज देखता है। रिलायंस ग्रुप ने पहले ही EIH Ltd (Oberoi Hotels) में निवेश किया है जो बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में स्टेट ऑफ आर्ट कन्वेशन सेंटर का विकास कर रही है। EIH Ltd में रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे बड़ा नॉन-प्रमोटर शेयरहोल्डर है।

Mukesh Ambani bought Stoke Park इतिहास 900 साल पुराना

Stoke Park की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक इसका इतिहास करीब 900 साल पुराना है लेकिन 1908 तक इसका इस्तेमाल प्राइवेट रेसिडेंसी की तरह किया जा रहा था। इस पार्क में स्थित जो शानदार विला है उसे James Wyatt ने डिजाइन किया है।