लखनऊ: बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) को आज पंजाब की जेल से यूपी लाया जाएगा। पंजाब की रोपड़ जेल में बंद मुख्तार को यूपी लाने की जिम्मेदारी डिप्टी एसपी को दी गई है। उनके नेतृत्व में ही मुख्तार को बांदा लाया जाएगा। लगभग आठ पुलिस की गाड़ियों के साथ एक वज्र वाहन और एक एम्बुलेंस यहां से थोड़ी ही देर में रवाना होंगी। उधर, मुख्तार अंसारी के बड़े भाई और गाजीपुर से बहुजन समाज पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी ने मुख्तार अंसारी को उत्तर प्रदेश की जेल में रखे जाने के दौरान कोई षड्यंत्र रचे जाने की आशंका जताई है।
इंजिनियरों ने बांदा जेल के सीसीटीवी कैमरों व जैमर को चेक किया
रविवार को दिल्ली से आए इंजिनियरों ने बांदा जेल के सीसीटीवी कैमरों व जैमर को चेक किया, उनकी कमियां दुरुस्त कीं। प्रभारी जेल अधीक्षक प्रमोद तिवारी ने बताया कि मुख्तार को रखे जाने वाली जेल की बैरक (15 नंबर) में रोशनी, पेयजल व्यवस्था और साफ-सफाई दुरुस्त करा दी गई है। उन्होंने बताया कि इस बैरक में अन्य बंदी नहीं पहुंच पाएंगे और तीन बंदी रक्षक बैरक के अंदर भी तैनात रहेंगे।
जीपीएस सिस्टम से लैस वज्र वाहन के साथ यूपी पुलिस के 30 जवान एक अधिकारी की अगुवाई में पंजाब रवाना हो गए हैं, जो मुख्तार अंसारी को बांदा जिला जेल लेकर आएंगे। पुलिस टीम के साथ एक एंबुलेंस भी मौजूद रहेगी। इसके अलावा एक बटालियन पीएसी को भेजा गया है. यानी पूरी चाक-चौबंध व्यवस्था में मुख्तार को यूपी लाया जाएगा।
आगे पढ़ें: पुणे में सात दिनों के लिए आंशिक लॉकडाउन, सरकार कि गाइडलाइन जारी
मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के भाई सांसद अफजाल अंसारी ने कहा
बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के बड़े भाई और गाजीपुर से सांसद अफजाल अंसारी ने कहा, ‘‘मुख्तार के उत्तर प्रदेश की जेल में आने पर सुरक्षा की जिम्मेदारी न्यायपालिका और राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार की है. अदालत को उनके जीवन की रक्षा और उन्हें दी गई मेडिकल सुविधाओं की निगरानी करनी चाहिए.’’
आगे पढ़ें: देश भर में मनाया गया आज ईस्टर संडे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बधाई दी
उन्होंने कहा, ‘‘किसी भी नागरिक के जीवन की सुरक्षा सरकार का फर्ज है. यह फर्ज दोगुना हो जाता है, जब वह कैदी न्यायिक अभिरक्षा में हो और चार गुना तब हो जाता है, जब राज्य सरकार याचिका दाखिल कर न्यायालय से गुजारिश करे कि मुकदमे की सुनवाई प्रभावित हो रही है.’’
मुस्लिम देशों से फंडिंग का लगा आरोप
अफजाल ने मुख्तार अंसारी पर मुस्लिम देशों से फंडिंग के आरोप को लेकर जांच की चुनौती दी है । संसदीय कार्य राज्य मंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ल ने रविवार को मुख्तार अंसारी को मुस्लिम रक्षक के रूप में पेश कर मुस्लिम देशों से फंडिंग का आरोप लगाया था। इस बारे में अफजाल ने कहा कि भाजपा की केंद्र व राज्य में सरकार है, इसकी जांच किसी भी एजेंसी से कराई जा सकती है।