न्यूजीलैंड मे मुस्लिम महिलाओं के लिए आई बड़ी खुशखवरी

मेलबर्न: न्यूजीलैंड पुलिस ने विभाग में अधिक से अधिक  मुस्लिम महिलाओं को शामिल होने और प्रोत्साहित करने के लिए अपनी अधिकारिक वर्दी मे हिजाब को शामिल किया है। हाल में भर्ती हुई कॉन्स्टेबल जेना अली आधिकारिक हिजाब पहनने वाली पहली महिला ऑफिसर बनेगी। न्यूजीलैंड में अभी हाल ही में जीना अली पहली मुस्लिम महिला पुलिस अफसर बनी है।

देश चाहता है कि मुस्लिम महिला और ज्यादा इसमें शामिल हो इसीलिए इसे बढ़ावा देने के लिए उसने अपनी पुलिस डिपार्टमेंट में महिलाओं को हिजाब की अनुमति दे दी है, ताकि मुस्लिम महिलाएं इस में बढ़ चढ़के हिस्सा ले। आपको बता दें कि जीना अली पिछले साल न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में हुए आतंकवादी हमले के बाद मुस्लिम समुदाय की मदद करने के लिए पुलिस में शामिल होने की इच्छा जताई थी। बताया जा रहा है कि जीना न्यूजीलैंड की पहली ऐसी महिला पुलिसकर्मी होगी जो वर्दी में हिजाब पहनकर ड्यूटी करेगी।

न्यूजीलैंड हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार

रिपोर्ट के मुताबिक जीना ने पुलिस के साथ मिलकर पोशाक का डिजाइन तैयार किया है। यह पोशाक उसकी नई भूमिका में कदम बढ़ाने के लिए उसके धर्म को देखते हुए लागू किया गया है। उन्होंने कहा है कि मुझे न्यूजीलैंड पुलिस की यूनिफॉर्म हिजाब को दिखाने पर काफी खुशी हो रही है। जीना का कहना है कि वर्दी में हिजाब को शामिल करने से अन्य महिलाएं भी पुलिस में शामिल होने के लिए आगे आएगी। उसका कहना है कि पुलिस बल में शामिल होने के दौरान पुलिस कॉलेज में प्रशिक्षण के दौरान उनकी व्यक्तिगत आवश्यकताओं को पूरा ध्यान रखा गया है।

जीना का कहना है कि मुस्लिम समुदाय की मदद के लिए अधिक से अधिक मुस्लिम महिलाओं को आगे आना चाहिए। अधिकतर महिलाएं पुलिस से बात करने से भयभीत रहती है, और कोई उससे बात करने आए तो दरवाजा बंद कर लेती है। न्यूजीलैंड में 2008 में पुलिस कर्मी की यूनिफॉर्म में पगड़ी को शामिल किया गया था और नेल्सन कॉन्स्टेबल जगमोहन माल्ही ड्यूटी पर पगड़ी पहनने वाले पहले अधिकारी बने थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top