जल्द आ रहा है आर-पार दिखने वाला Nothing Phone 2 Smartphone, जानिए इसकी कीमत, फीचर्स और बहुत कुछ

Nothing Phone 2 : अभी भी फैन्स के मन में एक सवाल है कि Nothing Phone 2 आएगा या नहीं तो बता दें, नथिंग फोन 1 काफी सक्सेसफुल रहा और कम कीमत में बेहतरीन डिजाइन का फोन पेश किया। नथिंग के संस्थापक कार्ल पेई ने दिसंबर में पुष्टि की थी कि जल्द ही कोई फोन 2 नहीं होगा और कंपनी अभी केवल फोन 1 अपडेट पर ध्यान केंद्रित करेगी। कई कंपनियां एक फोन को लॉन्च करने के एक साल बाद उसका अगला फोन पेश करता है। हम उम्मीद करते हैं कि कुछ भी फोन 2 लॉन्च नहीं करेगा, जैसे फोन 1 बाजार में अपनी पहली वर्षगांठ पूरी करता है। इसलिए, हमें लगता है कि नथिंग फोन 2 ऐसा हो सकता है। हम यहां आपको नथिंग फोन 2 की कीमत और फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको लेकर लीक्स और अफवाहें आ चुकी हैं।

Nothing Phone 2 Launch Date

Nothing Phone 2

  • Nothing Phone 1 को पिछले साल 12 जुलाई को लॉन्च किया गया था।
  • ऐसी उम्मीद जताई जा रही है की फोन Nothing Phone 2 को मिड या साल के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है।

Nothing Phone 2 Design

  • आपको बता दें कि Nothing अपने आने वाले फोन का डिजाइन वही रखेगा जो नथिंग फोन 1 में देखी गई।
  • पिछले फोन में कलर पैटनर्स को चेंज कर सकता है।
  • फोन में बॉक्सी डिजाइन या कर्व्ड एज का इस्तेमाल कर सकता है।

इसे भी पढ़ें: जानिए WhatsApp Call Recording कैसे होती है, बहुत आसान है तरीका, करनी होगी वस ये सेटिंग

Nothing Phone 2 Expected Specs

  • Nothing Phone 2 मिडरेंज स्पेक्स को कैरी करेगा।
  • फोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है।
  • फोन स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 द्वारा संचालित हो सकता है।
  • पीछे की तरफ डुअल 50MP कैमरा के लिए भी यही कहा जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: क्या आप भी अपना फोन 100 पर्सेंट चार्ज करते हैं ? तो जान लीजिए क्या है बैट्री चार्जिंग का सबसे सही तरीका

Nothing Phone 2 Expected Price

  • Nothing Phone 1 की कीमत 31,999 रुपये है।
  • फोन अपडेटेड फीचर्स के साथ आ सकता है।
  • उम्मीद जताई जा रही है कि Nothing Phone 2 की कीमत 40 हजार रुपये के आस पास होगी।