PM Kisan: किसानों के लिए खुशखबरी,10 मई तक खाते में आएंगे 2,000 रुपये, ऐसे करें चेक

PM Kisan: अगर आप किसान हैं और आपने पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम के लिए रजिस्टर किया है तो यह खबर आपके काम की है। पीएम किसान सम्मान के लिए रजिस्टर्ड किसानों के खाते में 10 मई तक 2,000 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे। अगले हफ्ते से किसानों के खाते में 2,000-2,000 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे। यह पीएम किसान सम्मान निधि की आठवीं किस्त होगी। हालांकि, इस किस्त के आने में पहले ही काफी देर हो चुकी है.।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जल्द ही यह राशि किसानों के खाते में ट्रांसफर की जाने वाली है।

PM Kisan

बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से देश के पीएम किसान सम्मान निधि (Pm Kisan Samman Nidhi Scheme) के तहत किसानों को हर साल 6000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। इस योजना के तहत करीब 9.5 करोड़ लाभार्थी किसानों के खाते में एक किस्त के रूप में 2,000 रुपये आते हैं।

PM Kisan

अगर आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठाते हैं तो आप तुरंत पीएम किसान सम्मान निधि की वेबसाइट (https://pmkisan.gov.in/) पर जाकर अपना पेमेंट स्टेटस चेक ( Installment Payment Status) कर सकते हैं। अगर आपके स्टेटस में Rft Signed by State For 8th Installment लिखकर आ रहा है तो जल्द ही आपकी 2000 की किस्त मिल जाएगी।

इसे भी पढ़ें: RBI गवर्नर ने छोटे कारोबारियों को दी बड़ी राहत, इमरजेंसी हेल्थ सेवा के लिए दिए 50,000 करोड़ रुपये

जानिए, PM Kisan Samman Nidhi Scheme का  स्टेटस चेक करने के तरीका

  • सबसे पहले आप पीएम किसान (PM Kisan) की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।
  • ‌‌‌ यहां आपको दाएं साइड पर ‘Farmers Corner’ का विकल्प मिलेगा।
  • यहां Beneficiary Status’ के ऑप्शन पर क्लिक करें. यहां नया पेज खुल जाएगा।
  • नए पेज पर आधार नंबर, बैंक खाता संख्या या मोबाइल नंबर में से किसी एक विकल्प को चुनिए। इन तीन नंबरों के जरिए आप चेक कर सकते हैं कि आपके खाते में पैसे आए या नहीं।
  • आपने जिस विकल्प का चुनाव किया है, उसका नंबर भरिए। इसके बाद ‘Get Data’ पर क्लिक करें।
  • यहां क्लिक करने के बाद आपको सभी ट्रांजेक्शन की जानकारी मिल जाएगी। यानी कौनसी किस्त कब आपके खाते में आई और किस बैंक अकाउंट में क्रेडिट हुई।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top