Railway latest news in Hindi: रेलवे स्टेशन और ट्रेन के अंदर मास्क ना लगाने पर रेलवे जुर्माना लगाएगी। रेलवे स्टेशन और ट्रेन के अंदर मास्क लगाना अगले 6 महीने या अगले आदेश तक के लिए अनिवार्य किया गया है। पहले भी 17 अप्रैल 2021 को यह सर्कुलर आया था और इसे 6 महीने के लिए अनिवार्य किया गया था। रेलवे ने अगले 6 महीने के लिए यह आदेश बढ़ाया है। रेलवे स्टेशन और ट्रेनों के अंदर मास्क अनिवार्य कर दिया गया है। मास्क ना पहनने पर 500 रुपये का जुर्माना देना होगा। यह आदेश 16 अप्रैल 2022 तक लागू रहेगा।

Railway latest news in Hindi देश में कोरोना की स्थिति क्या है?

Railway latest news in Hindiभारत में कोरोना के नए मामलों में तेजी से कमी आई है। लेकिन केरल और मुंबई जैसे कुछ राज्य अभी भी ऐसे हैं, जहां संक्रमितों का आंकड़ा सबसे अधिक है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में देश में 22,431 नए मामले सामने आए हैं, जो कल यानी बुधवार के मुकाबले 19.1 प्रतिशत ज्यादा है। इसके साथ ही देशभर में अब तक संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,38,94,312 पहुंच गई है। वहीं, पिछले 24 घंटे में 318 कोविड मरीजों ने दम तोड़ा है।

इसे भी पढ़ें: Allahabad University Recruitment 2021: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में टीचर के पदों पर निकली बहाली, जल्द करें करें आवेदन

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे में पूरे देश में कोरोना का आंकड़ा

  • स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे में देशभर के सक्रिय मरीजों की संख्या में 2,489 की कमी आई है।
  • इसके साथ ही कोविड से संक्रमित मरीजों की संख्या घटकर 2,44,198 रह गई है।
  • स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 204 दिनों के बाद एक्टिव मरीजों की संख्या इतनी कम आई है।
  • वहीं, कोविड से होने वाली मौतों में बुधवार के मुकाबले वृद्धि देखने को मिली है।
  • पिछले एक दिन में 318 मरीजों ने इस महामारी की वजह से अपनी जान गंवा दी है।
  • कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा अब 4,49,856 पहुंच चुका है।

By Azad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *