RBI Office Attendant Recruitment 2021: भारतीय रिजर्व बैंक में नौकरी पाने का सुनहरा मौका आया है। विभाग ने ऑफिस असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी करते हुए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आरबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट rbi.org.in पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन की प्रक्रिया 24 फरवरी 2021 से शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 मार्च 2021 है। इस भर्ती के माध्यम से ऑफिशियल असिस्टेंट के कुल 841 रिक्त पद भरे जाने हैं।
Table of Contents
महत्वपूर्ण तिथियां
- ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख तिथि 24 फरवरी 2021
- आवेदन भरने की अंतिम तारीख तिथि 15 मार्च 2021
- ऑनलाइन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 15 मार्च 2021
- परीक्षा की तिथि 9 अप्रैल और 10 अप्रैल
इसे भी पढ़ें: Bharat Bandh: 26 फरवरी को GST को लेकर भारत बंद, देशभर में 1,500 स्थान पर धरना-प्रदर्शन
RBI Office Attendant Recruitment 2021 शैक्षणिक योग्यता
- उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल या बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए।
- स्नातक और उच्च योग्यता रखने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के लिए पात्र नहीं है।
RBI Office Attendant Recruitment 2021आयु सीमा
- इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारो की आयु 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- आयु की गणना 1 फरवरी 2021 के अनुसार की जाएगी।
- आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दिए जाने का प्रावधान है।
इसे भी पढ़ें: टीवी कार्टून में महिलाओं को हिजाब पहनना जरूरी, ईरान सरकार ने जारी किया नया फतवा
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन टेस्ट और भाषा परवीणता टेस्ट (LTP) के आधार पर किया जाएगा।
वेतन
- ऑफिस अटेंडेंट के लिए शुरुआती मासिक वेतन लगभग 26,508 रुपए है।
- ऑफिस अटेंडेंंट जो बैंक द्वारा प्रदान किए गए आवास में नहीं रहेंगे वे 15% वेतन पर हाउस रेंट अलाउंस के लिए पात्र होंगे।
RBI Office Attendant Recruitment 2021आवेदन फीस
जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस- 450 रुपए
एससी, एसटी,दिव्यांग – 50 रुपए
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवारो को 24 फरवरी 2021 से 15 मार्च 2021 तक वेबसाइट http://Www.Rbi.Org.Inका उपयोग करके केवल ऑनलाइन आवेदन करना आवश्यक है।
परीक्षा का पैटर्न
- ऑनलाइन लिखित परीक्षा में 120 वैकल्पिक प्रश्न पूछे जाएंगे।
- रिजनिंग, जनरल इंग्लिश, जनरल अवेयरनेस और न्यूमेरिकल एबिलिटी सेक्शन से प्रश्न शामिल होंगे।
- प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित किया गया है।
- परीक्षा के अभी 90 मिनट की होगी।
- ऑनलाइन लिखित परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी किया जाएगा।
- प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक चौथाई अंक की कटौती की जाएगी।