IPL 2020: विराट कोहली की धमाकेदार पारी को देखकर, अनुष्का खुद को रोक नहीं पाए

नई दिल्ली: विराट कोहली (नबाद 90) ने शनिवार को दुबई में दिखाया कि, एक कप्तान कैसे विकेट गिरने के बाद पारी को संभालता है, और बाद में एक ऐसा स्कोर बनाता है। जिसको देख चेन्नई सुपर किंग जैसी टीम की होश उड़ गई। कोहली ने अकेले दम पर शुरुआत में लड़खड़ाने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ( RCB) को 169 रनों के स्कोर तक पहुंचाया, और फिर गेंदबाजों के हौसले और प्रयास से इस टीम ने CSK को 37 रनों से हराया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी RCB को पहला झटका दीपक चाहर ने दिया। उसने आरोन फिंच को 2 रन पर बोल्ड किया। उसके बाद देवदत्त पादिक्कल और विराट की जोड़ी ने RCB की पारी संभाला। दोनों के बीच 53 रनों की साझेदारी हुई। एबी डी विलियर्स जीरो पर चलते बने।

कोहली ने संभाली पारी

पहले वाशिंगटन सुंदर (10) और फिर शिवम दुबे (22) के साथ कोहली ने रनों की रफ्तार बढ़ाने की जिम्मेदारी खुद पर ली। 16 ओवर तक RCB 103 रन ही बना सकी थी। कोहली उस वक्त 35 गेंद पर 44 रन बनाकर क्रीज पर खड़े हुए थे, फिर 24 गेंद पर कोहली के वजह से RCB 66 रन बनाने में कामयाब रही।

जिसके बाद 17 गेंद पर 46 रन अकेले कोहली ने बना दिए। कोहली ने 52 गेंद की पारी में 4 छक्के जड़ दिए। इस खेल की सबसे अहम और रोचक चीजें थी, कि विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा खुद अपने पति को चियर करने के लिए स्टेडियम में मौजूद थी। कोहली के लिए यह मैच हर लिहाज से खास था।

क्योंकि इस मैच को RCB ने CSK के खिलाफ 37 रन से जीत हासिल की और साथ ही साथ कोहली ने इस मैच में नबाद 90 रन की पारी खेली। कोहली की खुशी की वजह से उसकी पत्नी का स्टेडियम में मौजूद दर्शकों की निगाहें यह देखना चाह रही थी, कि कोहली के हर शार्ट पर अनुष्का कैसा रिएक्शन दे रही है।

अनुष्का अपने पति के हौसले को बढ़ाने के लिए कोई कमी नहीं कर रही थी। अनुष्का ने अपने पति के जीत पर विराट को फ्लाइंग किस कर दिया। यह देखते ही दर्शकों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। जब यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई। लोगों का रिएक्शन शुरू हो गया। बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा आईपीएल 2020 की शुरुआत से ही यूएई में मौजूद है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top