कोरोना के बढ़ते मामलों सहमे बाजार आज औंधे मुंह गिर गए।आज भारतीय शेयर बाजारों (Share Market) की शुरुआत ही बड़ी गिरावट के साथ हुई थी, जो समय के साथ बढ़ती गई। अंत में सेंसेक्स 1708 अंक टूटकर 48,000 के नीचे 47,883 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी में 524 अंकों की गिरावट रही है, और ये 14,311 पर बंद हुआ है।
निवेशकों के आठ लाख करोड़ रुपये से ज्यादा पैसे डूब गए
निवेशकों के आठ लाख करोड़ रुपये से ज्यादा पैसे डूब गए हैं। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 438.51 अंक या 0.87 फीसदी के नुकसान में रहा था। पिछले साल कोरोना की वजह से 23 मार्च को बाजार में भारी गिरावट दिखी थी। तब सेंसेक्स 25,800 के निचले स्तर पर पहुंच गया था। हालांकि, बाद में स्थिति में थोड़ा सुधार आने के बाद यह 52000 तक पहुंच गया। लेकिन अब देश में संक्रमितों के मामले फिर से बढ़ रहे हैं, जिसकी वजह से बाजार में बिकवाली जारी है।
इसे भी पढ़ें: Mahindra लॉन्च करने जा रही SUV XUV700, सितंबर तक दौड़ेगी सड़को पर
नए कोरोना मामले 24 घंटे में 1.70 लाख
देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर अपना कहर बरपा रही है। सोमवार को देश में एक दिन में मिलने वाले कोरोना संक्रमण के मामलों के अब तक के सभी रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए हैं। बीते 24 घंटों में रिकॉर्ड 1.70 लाख नए कोरोना मरीज मिले हैं और 900 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। देश में नए संक्रमितों के साथ मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। बीते 24 घंटों में 904 लोगों ने कोरोना की वजह से दम तोड़ दिया। यह पिछले छह महीने में एक दिन में जान गंवाने वालों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले पिछले साल 17 अक्तूबर को सबसे ज्यादा 1,032 लोगों की मौत हुई थी।
Share Market पीएसयू बैंक इंडेक्स में 9 फीसदी से ज्यादा की गिरावट
सभी सेक्टोरल सूचकांक लाल निशान में बंद हुए. पीएसयू बैंक इंडेक्स में 9 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई. Auto, एनर्जी, इन्फ्रा और मेटल सूचकांक 4 से 5 फीसदी टूट गए। शेयर बाजार में इस भारी गिरावट की वजह देश में कोरोना के बढ़ते मामले और लॉकडाउन की चिंता है। वैसे अंतरराष्ट्रीय बाजारों से तो मिले-जुले संकेत मिले हैं। एशियाई शेयर बाजार सोमवार को नरमी में खुले हैं, लेकिन रविवार को अमेरिकी बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए थे।
इस गिरावट के बाजार में भी इन्फोसिस के शेयर अपने आल टाइम हाई पर पहुंच गए। असल में इन्फोसिस ने 14 अप्रैल को अपने शेयरों के बायबैक का ऐलान किया है। इसकी वजह से आज बीएसई पर इन्फोसिस के शेयर 2.72 फीसदी चढ़कर 1,480 रुपये की ऐतिहासिक ऊंचाई तक पहुंच गए। हालांकि कारोबार के अंत में इन्फोसिस करीब 1 फीसदी की गिरावट के साथ 1425.80 पर बंद हुआ।
इसे भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर, सर पर था एक लाख रुपये का इनाम
सरकारी बैंक के शेयर करीब 10 परसेंट तक टूटे हैं, जबकि प्राइवेट बैंक 5 परसेंट से ज्यादा फिसले। IT और FMCG शेयरों में आज 2 परसेंट से ज्यादा की गिरावट रही है। इस गिरावट में सबसे ज्यादा पिटाई रिलायंस इंडस्ट्रीज, HDFC, ICICI बैंक, HDFC Bank शेयरों की रही है। इकलौता डॉ. रेड्डीज का ही शेयर है जो बढ़त पर बंद हुआ है।