Shraddha Kapoor Boyfriend : जानिए श्रद्धा कपूर के बॉयफ्रेंड राहुल मोदी के सुपरहिट फिल्मों के बारे में

श्रद्धा कपूर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी अभिनेत्री हैं। वो अब तक कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी है। वो सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा सक्रिय रहती हैं। वह अक्सर अपनी दिल की बातें अपने फैंस के साथ साझा किया करती हैं। श्रद्धा इन दिनों एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। इस बार वह अपनी किसी फिल्म की वजह से नहीं, बल्कि निजी जिंदगी की वजह से चर्चा में हैं।

पिछले कुछ दिनों से कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह कहा जा रहा है कि वह कथित रूप से तू झूठी मैं मक्कार के लेखक राहुल मोदी को डेट कर रही हैं। दोनों की तरफ से अभी तक इस बात की आधारिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन हाल ही में श्रद्धा कपूर ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा पोस्ट शेयर किया है, जो एक बार फिर चर्चा का विषय बन गया है।

श्रद्धा ने पोस्ट की सेल्फी

लेकिन अब हाल ही में एक्ट्रेस ने कंफर्म कर दिया है कि वह राहुल मोदी को डेट कर रही हैं। श्रद्धा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में राहुल के साथ एक तस्वीर शेयर कर डेटिंग की खबरों को और भी हवा दे दी है। श्रद्धा ने जो तस्वीर पोस्ट की है वो एक सेल्फी है जिसमें श्रद्धा कैमरे के सामने मुस्कुरा रही हैं जबकि राहुल ने अजीब चेहरा बनाया हुआ है।

राहुल मोदी की सुपरहिट फिल्म

बता दें कि राहुल मोदी एक जाने माने फिल्म राइटर हैं। उन्हें प्यार का पंचनामा 2, सोनू के टीटू की स्वीटी और तू झूठी मैं मक्कार जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। दोनों की मुलाकात इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई थी। इससे पहले श्रद्धा और राहुल को साथ में कई इवेंट्स में भी देखा गया। अनंत और राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन में भी दोनों जामनगर में साथ नजर आए।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top