ज्वेलरी ब्रांड तनिष्क ने विवाद का कारण बने उस विज्ञापन को हटा दिया है। आपको बता दें, कि यह विज्ञापन पर लव जेहाद फैलाने का आरोप लगाया गया था। यह विज्ञापन तनिष्क के यूट्यूब पर अपलोड किया गया था। जिससे फिलहाल वहां से हटा दिया गया है। इस विज्ञापन को लेकर सोशल मीडिया समेत लोगों ने खूब आलोचना की थी।
इस विज्ञापन में दिखाया गया था, कि एक गर्भवती हिंदू महिला की मुस्लिम परिवार में गोद भराई की रसम की जा रही है। 9 अक्टूबर 2020 को तनिष्क ज्वैलरी की ओर से एक नया विज्ञापन का वीडियो साझा किया गया। जिसमें एक गर्भवती हिंदू महिला की मुस्लिम परिवार में गोद भराई की रसम दिखाई गई थी।
इस वीडियो में दिखाया गया है, कि गहनों से लदी हुई एक महिला की गोदभराई की रस्म की तैयारी हो रही है। जानने लायक बात यह है कि तनिष्क ज्वेलरी की इस वीडियो में जिस कपल को दिखाया गया है। वह इंटर फेथ कपल होते हैं। जिसमे पति-पत्नी अलग-अलग धर्म के होते हैं।
जिसमें दिखाया गया है, कि इस लड़की की शादी मुस्लिम परिवार में हुई है। इसमें हिंदू संस्कृति को ध्यान में रखते हुए। मुस्लिम परिवार के सभी रस्मों रिवाजों को हिंदू धर्म के हिसाब से करते हुए दिखाया गया है। इस विज्ञापन मे गहने से लदी हुई गर्भवती महिला अपनी सास से पूछती है। मां यह रस्म तो आपके घर में नहीं होती है।
इस पर सास जवाब देती है, कि बिटिया को खुश रखने की रस्म तो हर घर में होती है। इस विज्ञापन का नाम एकत्वम रखा गया था। इसे देखते ही विवाद बढ़ गया। उसके बाद तनिष्क ने इस वीडियो को हटा दिया।
शशि थरूर ने ट्रोल करने वाले को दिया जवाब।
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने ट्वीट कर कहा। अच्छा तो हिंदुत्व बिग्रेड ने हिंदू-मुस्लिम एकता को खूबसूरती से दिखाने वाले इस विज्ञापन के चलते तनिष्क को बायकाॅट करने वाले अगर हिंदू मुस्लिम के एकता से उन्हें इतनी दिक्कत हो रही है, तो पूरी दुनिया में हिंदू-मुस्लिम की एकता के प्रतीक खुद भारत का बायकॉट क्यो नही कर देते?
सोशल मीडिया पर कई हैंडल इस विज्ञापन की आलोचना कर रहे थे, और कुछ ही देर में ये ट्वीटर पर टॉप ट्रेंड बन गया। हालांकि कई लोगों ने इस विज्ञापन के विरोध और अपमानजनक पोस्ट की अलोचना भी की है।
ये पहली बार नहीं है, जब दो समुदायों के बीच लोगों के रिश्तो को लेकर ऐसी पोस्ट की गई हो। 2018 मे एक फेसबुक पेज ने 102 मुसलमान पुरुषों के खिलाफ हिंदू महिलाओं से रिश्ते रखने की हिंसा की मांग की थी।