Twitter में जल्द आ रहा है जबरदस्त फीचर , जानिए क्या है इसमें खास

Twitter अपने यूजर्स की सुविधा बढ़ाने के लिए फेसबुक जैसा नए फीचर (twitter like facebook New feature) लाने की तैयारी कर रही है। यूजर्स को ट्वीट्स पर जल्द ही Emoji Reactions का फीचर मिल सकता है। इस पर काम चल रहा है। इसकी जानकारी Reverse Engineering Expert Jane Manchun Wong ने दी है। उन्होंने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसके अनुसार ट्विटर पर भी फेसबुक की तरह इमोजी रिएक्शन मिलेंगे।

twitter like facebook New feature इन इमोजी का ले सकेंगे लाभ

twitter like facebook New feature

माइक्रोब्लॉगिंग साइट Twitter में लाइक, चीयर, हम्म, सैड और हाहा जैसे इमोजी रिएक्शन शामिल हो सकते हैं। फिलहाल इस फीचर की टेस्टिंग चल रही है। इस बात की जानकारी ऐप रिसर्चर जेन मांचुन वांग (Jane Manchun Wong) ने ट्वीट कर दी है, जिन्होंने खुद इस रिएक्शंस का पता लगाया है। ट्वीटर ने पोस्ट कर बताया कि Twitter अभी ट्वीट रिएक्शंस व्यू पर काम कर रहा है। Likes, Cheer, Hmm, Sad, Haha. साथ ही बताया कि चीयर और सैड इमोजी (Cheer And Sad Emoji) कर फिलहाल काम चल रहा है।पोस्ट में ये भी दिखाया गया कि जिनते भी लोग पोस्ट पर अलग-अलग इमोजी से रिएक्ट करेंगे, उनकी संख्या आ जाएगी। ट्विटर ने मार्च, 2021 में किए गए एक सर्वेक्षण के माध्यम से इन इमोजी प्रतिक्रियाओं का प्रीव्यू भी दिया था।

इसे भी पढ़ें: EPFO Big Alert 2021: अगर आप PF खाताधारक है तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है, 1 जून से लागू हो रहा है नया नियम

ट्विटर कथित तौर पर Chirp नाम के एक नए फ़ॉन्ट फैमिली का बीटा टेस्ट भी कर रही है। इसकी घोषणा पहली बार जनवरी 2021 में की गई थी और यूजर्स के मुताबिक ट्विटर ने अपने वेब यूजर्स के लिए फॉन्ट रोल आउट करना शुरू कर दिया है। यह भी अनुमान लगाया गया है कि सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी ने अन्य प्लेटफार्मों के लिए भी फ़ॉन्ट जारी किया होगा। नए फोंट चिरप ब्लैक, चिरप बोल्ड और चिरप रेगुलर हैं – चिरप सैन्स फैमिली का हिस्सा।

ट्विटर पर ब्लू टिक की खबर चर्चा में

ट्वीटर पर ब्लू टिक की खबर काफी समय से चर्चा में है।हाल ही में आया था कि जल्द ही लोगों को ब्लू टिक का ऑप्शन दिया जाएगा। Twitter Blue Tick की इस प्रक्रिया को काफी समय बाद शुरू कर रहा था। यूजर्स की मांग को देखते हुए ट्विटर ने बीते हफ्ते में इस सर्विस को फिर शुरू किया था। लेकिन एक बार फिर  Twitter की इस सर्विस पर रोक लगा दी गई है। इससे पहले भी 2017 में इस फीचर पर रोक लगा दी गई थी।