Union Budget 2021: आइए जानते हैं इस बजट में किसे मिला झटका और किसे मिली सौगात, जानिए इससे जुड़ी 16 बड़ी बातें

Union Budget 2021: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी सोमवार को संसद में देश का आम बजट पेश किया है। बजट छह मख्य केंद्रों पर आधारित है। इसमें स्वस्थ और सुख- सुविधांए, आकांक्षी भारत के लिए समावेशी विकास, भौतिक और वित्तीय पूंजी तथा बुनियादी ढांचा, मानव पूंजी, नवप्रवर्तन और अनुसंधान एवं विकास, न्यूनतम शासन कारागार शासन शामिल है।

Union Budget 2021

बजट के अनुसार सरकार 20,000 करोड रुपए की पूंजी के साथ विकास वित्त संस्थान गठित करेगी। वहीं स्वैच्छिक वाहन कबाड़ नीति के तहत पुराने वाहनों को हटाया जाएगा। व्यक्तिगत उपयोग वाले वाहनों के लिए 20 साल बाद फिटनेस जांच का प्रस्ताव संभावित पुरानी ढांचागत संपत्तियों को बाजार पर चढ़ाने के लिए राष्ट्रीय मौद्रीकरण कार्यक्रम, डिजिटल तरीके से जनगणना करने के लिए 3,726 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2021-22 मे विनिवेश से 1.75 लाख करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। उन्होंने कहा है कि सरकार 2 सरकारी बैंको और 1 इंश्योरेंस कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेचकर यह अगले वित्त वर्ष में यह रकम जुटाएगी। पब्लिक सेक्टर इटरप्राइजेज (PSES) के प्राइवेटाइजेशन की पॉलिसी का खुलासा करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि 4 स्ट्रैटेजिक सेक्टर को छोड़कर सभी PSUS में सरकार अपनी हिस्सेदारी बेचेगी। सीतारमन ने कहा कि BPCL, एयर इंडिया, IDBI जैसी कंपनियों में विनिवेश की प्रक्रिया 2021- 22 में पूरी हो जाएगी। सरकार विनिवेश के जरिए वर्ष 2020-21 में 2.10 लाख करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

इसे भी पढ़ें: PNB Recruitment 2021:सिक्योरिटी मैनेजर के लिए पंजाब नेशनल बैंक ने निकाली100 पदों पर भर्ती, इंटरव्यू द्वारा किया जाएगा चयन

Union Budget 2021

  • राजकोषीय और स्वास्थ्य मद पर खर्च स्वास्थ क्षेत्र पर खर्च 137% बढ़ाकर 2.23 लाख करोड़ रुपये किया गया है।
  • देश में करोना बचाव के लिए दो वैक्सीन उपलब्ध किया गया है। दो और वैक्सीन जल्द आएगा।
  • कोरोना वैक्सीन के लिए 35,000 करोड रुपए का व्यय का प्रावधान।
  • चालू वित्त वर्ष के लिए राजकोषीय घाटा 9.5% रहने का अनुमान जो बजटीय अनुमान 3.5% से अधिक है।
  • अगले वित्त वर्ष में पूंजी व्यय उल्लेखनीय रूप से बढ़ाकर 5.54 लाख करोड रुपए किया गया है। जो चाल वर्ष में 4.39 लाख करोड़ रुपए था।
  • आयकर रिटर्न भरने वाले की संख्या बढ़कर 2020 में 6.48 करोड़ हुई जो 2014 में 3.31 करोड़ थी।
  • वरिष्ठनागरिक जिसकी उम्र 75 साल से अधिक है उसके लिए आईटीआर भरना अनिवार्य नहीं बैंक टीडीएस काटेगी।
  • आयकर दोबारा खोलने के लिए समय सीमा को आधा करके 3 साल किया गया है वहीं गंभीर धोखाधड़ी में यह 10 साल है।
  • नया कृषि बुनियादी ढांचा विकास उपकरण 2 फरवरी से लागू होगा।
  • सोना चांदी की मिश्र धातु पर कृषि बुनियादी ढांचा उपकर 2.5%
  • डिजिटल तरीके से अपना ज्यादातर काम करने वाली कंपनियों के कर ऑडिट छूट की सीमा दोगुना कर 10 करोड़ रुपए किया गया है।
  • सस्ते मकान के लिए ब्याज भुगतान पर 1.5 लाख रुपए की छूट 1 साल के लिए बढ़ाई गई है।
  • वाहनों के कल पुर्जे, सौर उपकरणों पर सीमा शुल्क बढ़ाया गया है।
  • बीमा क्षेत्र में एफडीआई 49% वर्ष से बढ़ाकर 74% किया गया है।
  • बजट में मटर पर 10%, मशहूर पर 20%,काबुली चना पर 30%, बंगाल चना पर 50%, कपास पर 5% कृषि बुनियादी ढांचा उपकर वही पेट्रोल पर 2.5 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 4 रुपए प्रति लीटर का उपकर लगाया गया है।
  • आम बजट में 64,180 करोड़ रुपए के परिव्यय के साथ आत्मनिर्भर स्वास्थ्य कार्यक्रम शुरू करने का प्रस्ताव रखा गया है। उन्होंने कहा कि ये राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अतिरिक्त होगा।