डोनाल्ड ट्रंप चुनाव हारने के बाद पहली बार नजर आए, कुछ बड़ा करने की है तैयारी

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बुधवार को अमेरिकी चुनाव के बाद पहली बार पब्लिक में नजर आए। चुनाव में भले ही वाइडेन की जीत हुई हो पर डोनाल्ड ट्रंप  हार मानने को तैयार ही नहीं है। उन्होंने मिशिगन में भी चुनाव परिणाम को लेकर मुकदमा दायर किया है। अमेरिका में 11 नवंबर को veterans Day मनाया जाता है।

जिसमें देश की सेवा कर चुके जवानों को सम्मान देने का दिन होता है। इस मौके पर ट्रंप आलिगटन नेशनल मिलिट्री में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। लेकिन राष्ट्रीय एकता का यह दिवस जो वाइडेन से हार ना मानने की जिद के आगे रहा। बुधवार को चुनावी नतीजे आने के बाद ट्रंप 4 दिन बाद व्हाइट हाउस के बाहर निकले। अपने हार के बाद उन्होंने देश को कोई संबोधन नहीं दिया है। यह उनकी हार के बाद पब्लिक प्लेस में पहली बार निकलना था। वह ट्विटर पर ही ट्वीट कर रहे थे। इसके अलावा उन्होंने वेटरन्स डे को लेकर एक रिलीज जारी किया था।

8 नवंबर को उन्होंने अपने ट्विटर में लिखा था कि पर्यवेक्षकों को मतगणना कक्ष में जाने नहीं दिया था। मैं चुनाव जीत गया हूं उसने कहा कि मुझे 71,000,000 लीगल वोट मिले हैं। हमारे पर्यवेक्षकों को काउंटिंग रूप में रूम जाने नहीं दिया गया ऐसे पहले कभी नहीं हुआ। ट्रंप का अब कहना है कि उनके लीगल वोटों की संख्या 73,000,000 हो गई है।

आइए जानते है ट्रंप क्या करना चाहते हैं

ट्रंप लगातार चुनाव को धोखेबाजी करार देते आ रहा है। वह परंपरा के अनुसार वाइडेन के सामने औपचारिक तौर पर हार नहीं मानी है जैसा कि यहां हर बार होता है। अब यह सवाल खड़ा होता है कि क्या ट्रंप वाइडेन को सत्ता सौपेगे। हाल ही में डिफेंस सेक्रेटरी मार्क एस्पर को  उनके पद से हटा दिया था। जिसकी जगह पर क्रिस्टोफर मिलर  को लाया गया था, जो उनके काफी करीबी माने जा रहे हैं। वहीं कल रक्षा मंत्री माइक पोंपियो 7 देशों की यात्रा करने जा रहे हैं। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि डोनाल्ड ट्रंप कुछ बड़ा करने जा रहे हैं। पोंपियो ने अभी मंगलवार को कहा था कि ट्रंप के दूसरे कार्यकाल को सत्ता हस्तांतरित करने की तैयारी हो रही है।