पाकिस्तान में अंजू दो महीने में ही हो गई परेशान, वापस आ रही भारत

भारत से पाकिस्तान गई अंजू अगले महीने भारत लौटेगी. इस बात का दावा अंजू के पति नसरुल्लाह ने किया है.

उसने कहा कि अंजू अगले महीने भारत लौटेगी. क्योंकि वह मानसिक रूप से ठीक नहीं है, वह परेशान है और अपने दो बच्चों को याद कर रही है.

राजस्थान के अलवर की रहने वाली अंजू ने इस्लाम धर्म कुबूल कर लिया था. अंजू की नई पहचान फातिमा के रूप में है. उसने 25 जुलाई को अपने 29 साल के बॉयफ्रेंड नसरुल्लाह से शादी कर ली थी.

नसरुल्लाह का घर खैबर पख्तूनख्वा के ऊपरी दीर जिले में है. दोनों 2019 में फेसबुक पर दोस्त बने थे.

अंजू की पहली शादी राजस्थान के रहने वाले अरविंद से हुई थी. उनकी एक 15 साल की बेटी और 6 साल का बेटा है.

नसरुल्लाह ने कहा कि वह नहीं चाहता कि अंजू का मानसिक स्वास्थ्य खराब हो. साथ ही कहा कि अंजू के लिए बेहतर होगा कि वह अपने बच्चों से मिलने के लिए अपने देश चले जाएं..

उसने कहा कि पाकिस्तान में दस्तावेज की प्रक्रिया पूरी होने के बाद वह वापस लौट आएंगी.

नसरुल्लाह ने कहा कि इसमें कुछ समय लगेगा और संभवत: अगले महीने वह • भारत आएंगी. अगर वीजा मिला तो वह भी भारत की यात्रा करेगा.

अंजू और नसरुल्लाह पिछले महीने यानी अगस्त में अपनी शादी के बाद पहली बार पेशावर गए थे.

उन्होंने पेशावर में दिवंगत दिलीप कुमार और शाहरुख खान जैसे दिग्गज भारतीय फिल्म अभिनेताओं के पैतृक घर देखे थे.

अंजू ने कहा कि मैंने कुछ पश्तो शब्द सीखे हैं. पाकिस्तान आने से पहले मुझे नहीं पता था कि मैं यहां इतनी मशहूर हो जाऊंगी.

अंडे से बने 8 फेस पैक जो ढीली स्किन कर देंगे टाइट