दीपिका ने बताया ग्लोइंग स्किन के लिए इस्तेमाल करें पपीते के बीज से तैयार ये फेस मास्क

एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे सक्सेसफुल एक्ट्रेस हैं. उन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग से खुद की पहचान बनाई है. वे इंडस्ट्री में स्टीरियोटाइप्स ब्रेक करने के लिए जानी जाती हैं. 

एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वे अपने फैंस से कनेक्टेड रहना पसंद करती हैं. अपनी एक्टिंग के अलावा वे अपनी  फिटनेस को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं. वे बॉलीवुड की सबसे स्लिम एक्ट्रेस में से एक हैं. 

उनकी खूबसूरती के चर्चे हर तरफ होते हैं. अब एक्ट्रेस ने अपनी ग्लोइंग स्किन और ताजगी का राज फैंस संग शेयर किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था। 

जिसमें वो अपने ग्लोइंग स्किन पाने के लिए पपीते के बीज से तैयार फेस मास्क बना रही है। आइए जानते है कैसे तैयार करें फेसपैक 

फेस मास्क बनाने की विधि-

फेस मास्क बनाने के लिए सबसे पहले नारियल के तेल में पपीते के बीज के साथ शहद और विटामिन सी के कैप्सूल डालकर मिक्स कर लें।

त्वचा के लिए पपीते के बीज के फायदे

इस पेस्ट को तब तक मिक्स करें जब तक एक गाढ़ा पेस्ट तैयार न हो जाए। अब इसमें एक्सट्रा कोकोनट ऑयल भी मिक्स कर दें। आपका DIY पपीते के बीज का फेस मास्क तैयार है।

पपीते के बीज से तैयार फेस मास्क अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर अच्छे से लगा लें। फेस मास्क लगाने के 15 मिनट बाद गुनगुने पानी से चेहरे का साफ कर लें। फेस वॉश करने के बाद अपने चेहरे पर नारियल का तेल जरूर लगाएं।

चेहरे पर ऐसे लगाए फेस मास्क

स्किन की महीन रेखाओं और झुर्रियों के लिए एंटीऑक्सीडेंट की जरूरत होती है। पपीते के बीज में लाइकोपीन और अन्य एंटीऑक्सीडेंट के गुण पाए जाते हैं, जो स्किन पर बढ़ती उम्र को रोकने में मदद करती है। बीजों में मौजूद पेपीन नाम का तत्व स्कि के डैमेज स्किन सेल्स को रिपेयर कर डेड स्किन सेल्स को ठीक करने का काम करता है।

इस तरह के वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें