1 घंटे में पूरी होगी 180 Km की दूरी, ये हैं भारत की सबसे तेज चलने वाली 5 ट्रेनें

भारत में हर किसी को बेसब्री से बुलेट ट्रेन चलने का इंतजार है. उम्मीद की जा रही है कि साल 2025 तक देश में बुलेट ट्रेन दौड़ने लगेगी.

लेकिन उससे पहले आपको सेमी बुलेट ट्रेन के बारे में बता देते हैं. ये वो ट्रेन हैं जिसकी रफ्तार इस वक्त भारत में सबसे ज्यादा है.

जितनी दूरी तय करने में 10 घंटे लगते थे वो दूरी अब 5 घंटे में तय हो रही है. इन ट्रेनों ने देश की तस्वीर बदल दी है.

मुंबई-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस

मुंबई-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 140 किमी प्रति घंटे की स्पीड से चलने वाली भारत की सबसे तेज ट्रेनों में से एक है. ये केवल 15 घंटे 50 मिनट में नई दिल्ली से मुंबई तक कुल 1384 किमी की दूरी तय करती है.   

नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस

भारत में सबसे प्रतिष्ठित राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों में से एक, हावड़ा-राजधानी नई दिल्ली को हावड़ा, कोलकाता से जोड़ती है. इसकी स्पीड 135 किलोमीटर प्रति घंटे है. 

वंदे भारत एक्सप्रेस 

वंदे भारत एक्सप्रेस को ट्रेन 18 के नाम से भी जाना जाता है. ये एक सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन है जो इस वक्त 3 रूट पर पर चलती है. एक नई दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटरा तक. दूसरी नई दिल्ली से वाराणसी तक. ये ट्रेन फिलहाल 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है. 

गतिमान एक्सप्रेस 

गतिमान एक्सप्रेस भारत की एक और सेमी हाई स्पीड ट्रेन है. ये ट्रेन 160 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम गति से चल सकती है. गतिमान एक्सप्रेस दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से झांसी के वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन तक की यात्रा लगभग 4.5 घंटे में पूरी करती है.

भोपाल शताब्दी एक्सप्रेस 

नई दिल्ली-भोपाल शताब्दी भारत में सबसे तेज ट्रेन थी. नई दिल्ली-भोपाल शताब्दी एक्सप्रेस की अधिकतम स्पीड 150 किलोमीटर प्रति घंटे है. ये नई दिल्ली से भोपाल के बीच की दूरी को 8 घंटे 25 मिनट में पूरी कर लेती है.

इस तरह के वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें