होनेवाले पति की शादी में पहुंची थीं हंसिका
शादी को लेकर चर्चा
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' एक्ट्रेस हंसिका | मोटवानी अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं।
शादी करने जा रही हैं
आपको जानकर हैरानी होगी कि जिस शख्स से वह । शादी करने जा रही हैं, उनकी पहली शादी में वह खुद शामिल हो चुकी हैं।
यह दूसरी शादी है
हंसिका मोटवानी के मंगेतर सोहेल कथुरिया की यह दूसरी शादी है और रिंकी बजाज नाम की लड़की के साथ शादी के बंधन में बंधे थे।
साल 2016 में शादी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हंसिका के होने वाले हसबैंड सोहेल कथूरिया ने साल 2016 में शादी रचाई थी।
प्री वेडिंग फंक्शंस
सोहेल और रिंकी की वेडिंग और प्री वेडिंग फंक्शंस वाले वीडियो में हंसिका कई जगह नजर आई हैं।
दिल दे बैठे
खैर, अब सोहेल और रिंकी की शादी टूट चुकी हैं और सोहेल अब हंसिका को दिल दे बैठे हैं।
मुंबई बेस्ड बिजनेसमैन
सोहेल कथुरिया मुंबई बेस्ड बिजनेसमैन हैं, जो टेक्सटाइल गारमेंट्स के बिजनेस से जुड़े हैं।
हंसिका को प्रपोज
आइफिल टावर के सामने सोहेल ने हंसिका को प्रपोज किया, जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं।।
राजस्थान में शादी
दोनों राजस्थान के 450 साल पुराने मुंडोता फोर्ट एंड पैलेस में रॉयल तरीके से शादी रचाने जा रहे हैं।
https://www.fastkhabre.com/web-stories/shraddha-arya/
इस तरह के वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें