बेटी के पिता हैं तो जरूर करें इन 6 Investment Scheme निवेश

Sukanya Samriddhi Yojna Scheme (SSYS)

10 साल से कम उम्र की बच्ची के नाम से उसके माता- पिता SSYS खाता खुलवा सकते हैं. ये स्कीम 21 सालों में मैच्योर होती है. हालांकि, इसमें केवल 15 सालों तक ही निवेश करना होता है.

Unit-Linked Insurance Plan (ULIP)

ULIP में टर्म प्लान लाइफ कवर Benefit के साथ आपको निवेश करने का भी मौका मिलता है.

Public Provident Fund (PPF)

इस इन्वेस्टमेंट का लॉक इन पीरियड 15 सालों का है. दूसरे निवेश की तुलना में इसमें ज्यादा ब्याज मिलता है.

 National Savings Certificate (NSC)

पोस्ट ऑफिस (PO) की नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) स्कीम का मैच्योरिटी टाइम 5 साल का है. इसमें सालाना 7.7% की दर से ब्याज मिलता

Kisan Vikas Patra (KVP)

KVP में 9.5 साल की निश्चित अवधि के लिए निवेश करने के बाद आपको गारंटीड रिटर्न मिलेंगे. इसकी सालाना ब्याज दर 7.5% है.

National Savings Recurring Deposit Account

100 रुपए की मिनिमम इन्वेस्टमेंट से आप PO की इस स्कीम में 5 साल तक इंवेस्ट कर सकते हैं. इसमें सालाना 6.20% के दर से ब्याज मिलता है.

ये एक तेल लगा लिया तो बाल हो जाएंगे घने, स्किन भी करने लगेगी शाइन, आप जानते हैं इसके बारे में