गर्मियों के Skincare Routine में शामिल करें ये नेचुरल चीजें, चेहरे पर आएगा गजब निखार

मौसम में बदलाव के साथ-साथ स्किनकेयर रूटीन में भी बदलाव करन की जरूरत पड़ती है. गर्मियों में त्वचा की टैनिंग और सुस्ती से बचने के लिए आपको त्वचा का खास खयाल रखने की जरूरत पड़ती है.

ऐसे में अपने स्किनकेयर रूटीन में कुछ नेचुरल चीजों को भी शामिल कर सकते हैं. ये आपके चेहरे पर ग्लो लाने में मदद करेंगी.

ये आपको दाग-धब्बों और मुंहासों से भी बचाने में मदद करेंगी. ये चीजें आपके चेहरे को फ्रेश और कूल रखेंगी.

अगर आप केमिकल फ्री चीजों का इस्तेमाल त्वचा के लिए करना चाहते हैं तो आप यहां दी गई इन नेचुरल चीजों को भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

ये आपको हानिकारक यूवी किरणों से भी बचाने में मदद करेंगी. आइए जानें कौन सी हैं ये चीजें.

एलोवेरा

एलोवेरा का इस्तेमाल बहुत से ब्यूटी प्रोडक्ट्स में किया जाता है. आप अपने स्किनकेयर रूटीन में एलोवेरा शामिल कर सकते हैं. इसमें एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं. इसमें विटामिन ए, बी, सी, डी और ई होता है. इसमें बायोएक्टिव कंपाउंड होते हैं. ये मुंहासे से छुटकारा दिलाने में मदद करते हैं.

खीरा

खीरा न केवल सेहत के लिए बल्कि त्वचा को भी हेल्दी बनाए रखने में मदद करता है. खीरा पानी से भरपूर होता है. गर्मियों में आप खीरे का इस्तेमाल फेस मिस्ट और टोनर के रूप में कर सकते हैं. ये आपकी त्वचा को हाइड्रेट रखने में मदद करता है. आपकी त्वचा को मुलायम बनाए रखने में मदद करता है.

नीम

नीम एक प्राकृतिक जड़ी बूटी है. आयुर्वेद में इसका विशेष महत्व है. इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं.इसके पत्तों का इस्तेमाल आप फेस पैक के रूप में कर सकते हैं. इस फेस पैक को बनाने के लिए आप गुलाब जल और चंदन पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे कुछ देर के लिए त्वचा पर लगा रहने दें. इसके बाद सादे पानी से चेहरे को धो लें.

इस तरह के वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें