जब त्वचा की कोशिकाएं फैलने की बजाय एक जगह इकट्ठी हो जाती हैं, तब तिल बनता है.
वैसे तो तिल को चेहरे की खूबसूरती से जोड़कर देखा जाता है. लेकिन कोई भी चीज तभी तक खूबसूरत दिख सकती है, जब तक कि वो बहुत ज्यादा मात्रा में न हो.
तिल भी अगर आपके चेहरे पर अधिक हो जाएं तो आपकी खूबसूरती को फीका कर देते हैं.
यहां जानिए ऐसे घरेलू उपाय जो तिल को हटाने में मददगार साबित हो सकते हैं.
अनानास का रस
तिल को हटाने में अनानास का रस काफी मददगार होता है. इसके रस को उस स्थान पर रुई से लगाकर कुछ देर के लिए उस जगह को पट्टी या टेप से कवर कर दें. बाद में मुंह को सामान्य पानी से धो लें.
सेब का सिरका
रात को सोते समय मुंह धोने केबाद सेब के सिरके को रूई में भिगोकर तिल पर लगाएं. सुबह उठकर मुंह को धो लें. इससे तिल का रंग हल्का पड़ने लगेगा. इसके बाद धीरे धीरे गायब हो जाएगा.
लहसुन का पेस्ट
लहसुन को पीसकर पेस्ट बनाकर अगर रोजाना तिल पर लगाया जाए, तो तिल की समस्या बहुत आसानी से कुछ ही दिनों में दूर हो जाती है
केले का छिलका
रात के समय केले के छिलके का अंदर वाला हिस्सा तिल पर रखें और इसे किसी कपड़े या टेप की मदद से चिपका लें. सुबह के समय मुंह को धो लें. कुछ ही दिनों में तिल हल्के होकर खत्म होने शुरू हो जाएंगे.
ग्रीन टी
आप चार से पांच ग्रीन टी की पत्तियां उबाल लें और इसे पीसकर तिल वाले स्थान पर लगाएं. कुछ देर लगा रहने दें. इसके बाद मुंह को धो लें.