घर पर इस तरह करें नेल एक्सटेंशन, नहीं पड़ेगी पार्लर जाने की जरूरत
कई महिलाओं के नेचुरली नाखून लंबे और अच्छे होते हैं। ऐसे में उन्हें अपने हाथों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए कुछ ज्यादा तामझाम नहीं करने पड़ते हैं।
ऐसी कई महिलाएं भी हैं जिनके नाखून छोटे होते हैं। वह लंबे नाखूनों के लिए नेल एक्सटेंशन करवाती हैं।
अगर आप लंबे और खूबसूरत नाखूनों की ख्वाहिश रखती हैं तो घर बैठे कुछ स्टेप्स में आसानी से नेल एक्सटेंशन कर सकती हैं।
नाखून को करें साफ
नेल एक्सटेंशन के लिए सबसे पहले नाखून को अच्छे से साफ कर लें. इसके बाद पुशअप और क्यूटिकल को साफ कर लें. नेल पेंट को हटाने के लिए नेल रिमूवर को इस्तेमाल कर सकती हैं. इसके बाद नाखूनों को शेप दें.
प्राइमर अप्लाइ करें
नाखून को परफेक्ट शेप दने के बाद प्राइमर की लेयर का इस्तेमाल करें. ये नाखूनों को प्राकृतिक रूप से केमिकल और डैमेज से सुरक्षित रखता है.
नेल्स को करें बफ
नाखूनों को बफ करने का मतलब है कि आप अपने नेल्स की शाइन को कम कर रहे हैं और एक ऐसा सरफेस बना रहे हैं, जिस पर नेल ग्लू चिपका रहे। नेल एक्सटेंशन के लिए यह स्टेप बेहद जरूरी है। अन्यथा नकली नाखून सही से चिपकेंगे नहीं।
नेल एक्सटेंशन का करें चुनाव
एक्सटेंशन का डिजाइन चुनने के बाद उन्हें शेप दें और क्यूटिकल में अप्लाई करें. इसके बाद जेल नेल पेंट की पतली सी कोट लगाएं.
यूवी लैंप के अंदर रखें
अपने हाथों को करीब 40 मिनट के लिए यूवी लैंप के अंदर रखना होगा. इस प्रोसेस को 3 से 4 बार करना है. ये आपके कलर कॉम्बिनेशन पर निर्भर करता है.
जेल टॉप कोट लगाएं
एक बार जब कलर अच्छे से चुन लेंगे तो जेल का टॉप कोट लगाएं. इसके लिए आपको यूवी लाइट लैंप में 60 सेकंड के लिए रखना है ताकि एक्सटेंशन अच्छी तरह से सेट हो जाए. इसके बाद नाखून पर डिजाइन, गिल्टर्स या स्टोन लगा सकती हैं.
इस प्रकिया को पूरा होने में थोड़ा समय लगता है लेकिन ये आपके नाखूनों को स्टाइलिश और कूल लुक देता है.