सीखें शहनाज गिल कैसे करती हैं फ्लॉलेस मेकअप 

लुक्स के लिए पॉपुलर शहनाज

बिग बॉस 13 की स्टार शहनाज गिल न केवल ग्लैमर बल्कि अपने खूबसूरत लुक्स के लिए भी पॉपुलर हैं।

मस्कारा और ब्लश 

उनके अनुसार, अच्छे लुक के लिए मस्कारा और परफेक्ट ब्लश ही काफी है।

बिगनर्स के लिए टिप्स 

एक बिगनर के तौर पर आप कोहल पेंसिल और लिप ग्लॉस का इस्तेमाल कर सकते हैं।

कंसीलर लगाएं

नो मेकअप लुक पाने के लिए फाउंडेशन के बजाय लाइटवेट कंसीलर लगाएं। 

सही लिपस्टिक चुनें

अपने कॉम्प्लेक्शन के अनुसार लिपस्टिक का शेड चुनें।

डार्क शेड्स पर जाएं 

होठों के लिए डार्क शेड्स का ऑप्शन चुनें। 

गुलाबी रंग का टच 

गाल और होठों के मेकअप में हल्का गुलाबी रंग का टच दें।

हाइलाइटर 

एक अच्छे हाइलाइटर में इन्वेस्ट करें। इससे चेहरे पर ग्लो दिखाई देगा।

पिंक शेड लगाएं

कोई भी संदेह होने पर बिना सोचे होठों पर पिंक लिपस्टिक लगा लें।

इस तरह के वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें