सर्दियों का मौसम आने वाला है। ये सीजन वैसे तो काफी अच्छा होता है। लेकिन स्किन के लिए खराब होता है। इस सीजन में स्किन फटने लगती है।
स्किन की ज्यादा देखभाल
विंटर सीजन शुरू होते ही स्किन डैमेज होने लगती है। ऐसे में त्वचा को ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है। ताकि स्किन ग्लोइंग और डैमेज फ्री बनी रहे।
कैसे करें स्किन केयर?
हर कोई ग्लोइंग और हेल्दी स्किन । पसंद करता है। इसके लिए सर्दियों में ' त्वचा को अच्छी केयर चाहिए। तो । चलिए आपको स्किन केयर करने का सही तरीका बताते हैं।
स्किन को दे नमी
सर्द मौसम में त्वचा पर नमी बनाए। रखना काफी जरूरी है। इसके लिए गुलाबजल और ग्लिसरीन को मिक्स करके रात को सोने से पहले लगाएं।
बादाम का तेल
बादाम का तेल स्किन को डैमेज होने से बचाता है, इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन ई होता है। बादाम के तेल से फेस मसाज करें।
नारियल तेल से मॉइश्चराइज
सर्दियों में हाथों की स्किन भी ड्राई हो जाती है। ऐसे में नारियल का तेल लगाकर हाथ-पैरों की स्किन को । मॉइश्चराइज करें। इससे स्किन ड्राई होने से बचेगी।