अंडर आर्म्स की बदबू को ऐसे करें बाय-बाय

पसीना हर व्यक्ति को आता है। वहीं, कुछ लोगों में पसीने के कारण काफी ज्यादा बदबू आने लगती है।

अगर आप बगल को सही तरीके से नहीं धोते हैं, तो पसीने की बदबू ज्यादा हो जाती है।

पसीने की बदबू से छुटकारा पाने के लिए लोग Deodorant का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन यह बगल को काला बनाने के साथ नुकसानदायक भी हो सकता है।

आइऐ जानते है अंडरआर्म्स की बदबू दूर करने के टिप्स

गुलाब जल का स्प्रे अंडरआर्म्स में करने पर बदबू से राहत मिलेगी. साथ ही नहाने के पानी में भी गुलाबजल की बूंदे डाल दें.

टमाटर का पल्प और रस निकाल कर बगलों में 15 मिनट तक लगे रहने दे और फिर नहा लें. इस प्रक्रिया को दो-तीन दिन में एक बार करेंगे तो फायदा दिखेगा.

मकई के आटे और बेकिंग सोडा को मिला लें और इसका मिश्रण बगल में अप्लाई करें. इसका इस्तेमाल त्वचा को ड्राय रखने में मदद करता है.

फिटकरी भी इस मामले में फायदेमंद हो सकती है. फिटकरी को पहले कुछ घंटे पानी में भिगोकर रखें और उसके बाद बगल पर रगड़ें। इससे गंध दूर हो जाएगी.

नींबू का टुकड़ा लें और बगल में 10-15 मिनट तक रखें. ऐसे करने से तन से बदबू चले जाएगी और दिनभर खुशबू का एहसास होगा.