सोशल मीडिया पर अपने अनोखे और अजीबोगरीब ड्रेसेस को लेकर सुर्खियों में रहने वाली उर्फी जावेद को आए दिन कुछ न कुछ होता रहता है.
कभी उनकी बॉडी में एलर्जी हो जाती है, कभी वह बीमार पड़ जाती हैं तो कभी उनका चेहरे का हाल बेहाल हो जाता है.
हाल ही में, एक बार फिर उर्फी जावेद के चेहरे पर बुरा निशान पड़ गया है.
ये निशान ऐसा लग रहा है, जैसे किसी ने उन्हें मुक्का मारा है. ये हम नहीं खुद उर्फी जावेद ने कहा है.
एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की है. फोटो में वह अपने चेहरे के एक साइड को दिखा रही हैं. फोटो में उनकी एक आंख के नीचे काला धब्बा बना हुआ है.
इसके साथ उर्फी ने कैप्शन में लिखा, “ऐसा लग रहा है कि किसी ने मुझे बुरी तरह मारा है.”
उर्फी जावेद को हमेशा एलर्जी होती रहती है. शायद उनका ये हाल भी एलर्जी के कारण ही हुआ है.
इससे पहले उर्फी जावेद की बॉडी में एलर्जी हो गई थी. उन्होंने कहा था कि उन्हें कपड़ों से एलर्जी है. जब भी वह पूरे कपड़े पहनती हैं, तो उनके चेहरे पर रैशेज हो जाते हैं. इसीलिए वह रिवीलिंग ड्रेसेस पहनती हैं.