WhatsApp ने पेश किया जादुई फीचर, बिना इंटरनेट चैट कर सकेंगे यूजर्स

WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है. अच्छे एक्सपीरियंस के लिए WhatsApp नए-नए फीचर्स लाता रहता है.

अब WhatsApp के डेवलपर्स ने इसे एक और कदम आगे ले जाने का निर्णय किया है.

बता दें कि WhatsApp ने दुनियाभर में प्रॉक्सी सपोर्ट (Proxy Support) को लॉन्च किया है.

अब प्रॉक्सी सपोर्ट के जरिए यूजर्स बिना इंटरनेट के WhatsApp चला सकेंगे. वो अपने दोस्तों से इंटरनेट के बिना चैट कर पाएंगे.

कंपनी ने अपने ट्वीट में लिखा कि वह यूजर्स के फ्री और प्राइवेट कम्यूनिकेशन के अधिकार के लिए लड़ती रहेगी.

एक अन्य ट्वीट में WhatsApp ने बताया कि अगर WhatsApp आपके देश में ब्लॉक हो गया है, तो आप जुड़े रहने के लिए प्रॉक्सी का इस्तेमाल कर सकते हैं

प्रॉक्सी के जरिए WhatsApp से कनेक्ट होने पर, पर्सनल मैसेज एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के जरिए सुरक्षित रहेंगे.

गौरतलब है कि ये नया ऑप्शन WhatsApp के सेटिंग मेन्यू में है. इसके लिए आपके फोन में WhatsApp का लेटेस्ट वर्जन हो.

इस तरह के वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें