ऑफिस जाने से लेकर मीटिंग तक बेस्ट रहेंगे ये फॉर्मल शूज, वजन में भी हैं काफी हल्के
ओवरऑल लुक के लिए शूज बहुत ही महत्वपूर्ण है। इनके बैगर आपका लुक आधा अधूरा रहता है।
वहीं जब बात आती है ऑफिस या फॉर्मल मीटिंग की, तो आप इसमें कैजुअल शूज को कैरी नहीं कर सकते हैं। ये आपकी ड्रेसिंग सेंस को खराब करते हैं।
फॉर्मल ड्रेस के साथ फॉर्मल शूज को कैरी करना ही बेस्ट रहता है। अगर आप ऑफिस में फॉर्मल लुक कैरी करना पसंद करते हैं, तो इन फॉर्मल शूज ही पेयर कर सकते हैं। चलिए जानते हैं इन फॉर्मल शूज के बारे में।
Centrino Mens Formal Shoes
ये बहुत ही पॉपुलर शूज है। इन Centrino Formal Shoes को अब तक 15 हजार से ज्यादा यूर्जस ने खरीदा है। ब्लैक कलर के ये शूज ऑफिस मीटिंग के लिए बेस्ट है। इन Black Formal Shoes में आपको काफी कलर और साइज के ऑप्शन मिल रहे हैं
Vellinto® Formal Shoes
ये शूज दिखने में बहुत ही अट्रैक्टिव है। मीडियम विड्थ के साथ आने वाले रेगुलर फिट Vellinto Formal Shoes है, जिसमें आपको लेसअप क्लोजर दिया गया है। यह सभी साइज में मौजूद है। इन Formal Shoes For Men में आपको 0.5 इंच हील मिलती है।
BATA Men's Formal Lace Up Shoes
ब्लैक कलर में आने वाले ये Leather Shoes For Men बहुत ही ड्यूरेबल है, जो काफी लंबे समय तक चलते हैं। इन BATA Formal Shoes का वजन बहुत ही हल्का है, इसलिए इनको आप आराम से पहन सकते हैं।
Amazon Brand - Symbol Mens Formal Shoes
ये Formal Shoes Black कलर के अलावा बहुत सारे कलर ऑप्शन में मौजूद है। इन Formal Shoes For Men की सोल थर्माप्लास्टिक इलास्टोमर्स है, जो बहुत ही बेहतरीन ग्रीप देती है। रेगुलर फिट के साथ आने वाले ये शूज बहुत ही बढ़िया क्वालिटी के हैं।
Burwood Mens Formal Shoes
इन Leather Shoes For Men का स्लिम फिट है और ये पहनने में बहुत ही कम्फर्टेबल है। इनका आउटर मटेरियल लेदर है और ये शूज राउंड टो के साथ आते हैं। ये शूज सभी साइज में मौजूद है।