दुबई ट्रिप पर अगर इन फेमस जगहों पर नहीं गए तो आपका जाना  बेकार

दुबई पूरी दुनिया का सवसे पसंदीदा हॉलिडे डेस्टिनेशन में से एक है। यहां की ऊंची-ऊंची इमारतें, शॉपिंग मॉल, समुद्र, रेगिस्तान, एडवेंचर, द्वीप, ऐसे कई और आकर्षण हैं

जिसकी वजह से दुनियभर के टूरिस्ट की भीड़ यहां जमा रहती है। आप चाहे अकेले हो, अपने परिवार वालों के साथ हो या दोस्तों के साथ हो, सभी के लिए यहां देखने के लिए बहुत कुछ है।

वैसे इस जगह की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। यहां आपको शॉपिंग फेस्टिवल, कार परेड और भी बहुत सारी चीजें देखने को मिल जाएंगे।

दुबई पूरे विश्व में एक वाहिद ऐसा मुल्क़ है जिसके आकर्षणोंट का परिदृश्य हर साल दो साल में बदल जाता है,

अगर आप भी दुबई घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो यहां हम बुर्ज खलीफा के साथ-साथ ऐसे और भी कई शानदार पर्यटक स्थलों के बारे में बताने जा रहे हैं,

बुर्ज खलीफा

बुर्ज खलीफा इस ईमारत को इसके उदघाटन के पहले बुर्ज दुबई कहा जाता था। इस ईमारत के डिज़ाइनर वो ही है जिनकी कंपनी ने वन वर्ल्ड ट्रेड सेंटर का डिजाईन तैयार किया था।

डेजर्ट सफारी

 यहां की डेजर्ट सफारी लोगों को बहुत लुभाती है। दुबई सफारी एक ऐसा एडवेंचर है जहां आपकी धड़कने तेज हो सकती हैं। 

बुर्ज अल अरब

दुबई के इस बुर्ज का नजारा बेहद शानदार है। इस खूबसूरत बुर्ज अल अरब को दुबई के प्रीमियम होटल में गिना जाता है। इसे पाल के आकार के रूप में डिजाइन किया गया है।

दुबई की खूबसूरत और फेमस जगह की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें