हम अपने हाथ पैरों को साफ और स्वस्थ्य रखने के लिए कई महंगे-महंगे क्रीम्स या प्रोडक्ट्स खरीदते हैं। लेकिन अपने नाखूनों के लिए हम केवल नेल पॉलिश से काम चलाते हैं।
क्या नाखूनों को स्वस्थ रखने के लिए सिर्फ इतना काफी है? नहीं, नेल्स को मजबूत और लंबा बनाने के लिए कुछ तेल आपके बेहद काम आ सकते हैं।
ड्राय और टूटे-फूटे नाखून
अक्सर नाखून ड्राय होने या उन्हें चबाने से टूटेफूटे और छोटे दिखने लगते हैं पर ऐसे कुछ तेल हैं जिन्हें लगाने से आपके नाखून लंबे दिखने लगेंगे -
बादाम का तेल
बादाम के तेल को विटामिन-ई के साथ मिलाकर नाखूनों पर लगाएं। इसकी मालिश करने से आपके नाखून लंबे दिखने लगेंगे।
नारियल का तेल
नारियल के तेल को हल्का गर्म कर के मालिश करने से भी नाखून लंबे होते हैं।
लहसुन का तेल
लहसुन की कलियों को बारीक काटकर उसमें ऑलिव ऑयल मिलाएं और फिर नाखूनों की मालिश करें। इस उपाय से भी नाखून लंबे और मजबूत होते हैं।
ऑलिव ऑयल
ऑलिव ऑयल को नाखूनों पर लगाने से वे साफ, लंबे और चमकदार बनते हैं।
तिल के तेल
तिल के तेल में नारियल तेल की कुछ बूंदे मिलाकर लगाने से भी नाखून लंबे और मजबूत नजर आएंगे।