गौरी खान ने शाहरुख खान के प्यार को 2 बार ठुकराने के वाद ऐसा क्या हुआ कि शादी के लिए हां की
बॉलीवुड के किंग ऑफ रोमांस शाहरुख खान और गौरी खान की लव स्टोरी यश चोपड़ा की किसी रोमांटिक फिल्म से कम नहीं है।
इस गोल्डन कपल की पहली मुलाकात साल 1984 में एक कॉमन फ्रेंड की पार्टी में हुई थी
19 साल के शाहरुख की नजर, 14 साल की गौरी पर पड़ी थी।
शाहरुख उन्हें बस देखते ही रह गए थे। उस पार्टी में शाहरुख खान ने गौरी को किसी और लड़के के साथ डांस करते देखा और उन्हें गौरी से प्यार हो गया।
लेकिन उस रोज, शर्मीले शाहरुख, गौरी से बात करने की हिम्मत नहीं जुटा पाए थे।
इसके बाद तो जिस पार्टी में भी गौरी के पहुंचने की उम्मीद होती, शाहरुख भी उस पार्टी में पहुंच जा
ते।
25 अक्टूबर, 1984 को तीसरी मुलाकात में शाहरुख ने गौरी के घर का फोन नंबर हासिल कर ही लिया।
वो अपनी किसी दोस्त से गौरी के घर फोन करवाते। गौरी के घर जो भी फोन उठाता, शाहरुख की दोस्त उसे अपना नाम शाहीन बताती।
शाहीन कोडवर्ड था जिसे सुनकर गौरी समझ जाती कि फोन शाहरुख का है।
शाहरुख खान और गौरी खानकी खूबसूरत लव स्टोरी की और अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे
Click Here