दोस्तों आपने Meesho App के बारे में तो सुना ही होगा। कुछ ही समय में इसने भारतीय बाज़ार में अपनी अच्छी-खासी पकड़ बना ली है।

Meesho एक Reselling (रिसेलिंग) ऐप है जिसमे बड़े और छोटे सभी प्रकार के होलसेल कंपनियों के प्रोडक्ट बिकते हैं।

इस भारतीय Social-Commerce Platform के संस्थापक IIT Dehli से ग्रेजुएट दो छात्र विदित आत्रे और संजीव बरनवाल हैं।

इसके अलावा आपको बता दे कि यह एक Digital Marketing app भी है जिससे आप घर बैठे Online Business भी कर सकते हैं

बिना किसी इन्वेस्टमेंट के, इसमें आप अपने खुद के प्रोडक्ट भी लिस्ट कर सकते हैं।

Meesho से पैसे कमाने के लिए आपको उसमें मौजूद सामान को अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स में शेयर कर के बिकवाना पड़ता है।

Meesho ऐप में Zero Investment से ही आप ऑनलाइन बिज़नस स्टार्ट कर सकते हैं और अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

मीशो के प्रोडक्ट के बारे में वात करे तो Meesho अपने products की quality को लेकर काफी strict है।

इसकी एक अच्छी बात यह भी है कि यहाँ flexible exchange और return policy की सुविधा भी उपलब्ध हैं

Mesho App से लाखो कैसे कमाऐ जानने के लिये नीचे क्लिक करे