मीशो ऐप से पैसे कैसे कमाएं | इस आसान ट्रिक को अपनाकर मीशो ऐप से 2022 में हर महीने कमाएं लाखों रुपए

Meesho Se paise kaise kamaye : आज के समय में कमाई करने के बहुत सारे साधन उपलब्ध हैं। आप ऑफलाइन ही नहीं बल्कि ऑनलाइन भी पैसे कमा सकते हैं। जैसा कि हमारे देश में ई-कॉमर्स ऐप बहुत ज्यादा लोकप्रिय हो गया है और इसी वजह से ऐमेज़ॉन और फ्लिपकार्ट के अलावा दूसरे प्लेटफार्म के माध्यम से पैसे कमाए जा सकते हैं। ऐसा ही एक रीसेलर ऐप है जिसका नाम मीशो है। आप इस ऐप के जरिए अपने घर से ही ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। ‌दोस्तों आपने Meesho App के बारे में तो सुना ही होगा। कुछ ही समय में इसने भारतीय बाज़ार में अपनी अच्छी-खासी पकड़ बना ली है। अगर आप बिना Invest किये मीशो ऐप से Business करना या इससे Shopping करना चाहते हैं। Meesho se paise kaise kamaen तो इस लेख को पूरा पढ़ें।

मीशो ऐप क्या है? ( Meesho App kya hai in Hindi)

Meesho se paise kaise kamayeMeesho एक Reselling (रिसेलिंग) ऐप है जिसमे बड़े और छोटे सभी प्रकार के होलसेल कंपनियों के प्रोडक्ट बिकते हैं। दुसरे शब्दों में कहें तो यह Amazon और Flipkart के जैसा ही एक E-commerce Platform है जिसमे आप किसी भी लिस्टेड प्रोडक्ट को ऑनलाइन( Online ) खरीद सकते हैं Meesho app पर आपको काफी सस्ते दामों में अच्छे से अच्छे प्रोडक्ट मिल जाते हैं क्योकि महीनों मे सभी चीजें होलसेल रेट में बिकती हैं।

इसके अलावा आपको बता दे कि यह एक Digital Marketing app भी है जिससे आप घर बैठे Online Business भी कर सकते हैं, वो भी बिना किसी इन्वेस्टमेंट के, इसमें आप अपने खुद के प्रोडक्ट भी लिस्ट कर सकते हैं। Meesho ऐप में Zero Investment से ही आप ऑनलाइन बिज़नस स्टार्ट कर सकते हैं और अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। जानिए पैसे कमाने के लिए मीशो ऐप का इस्तेमाल कैसे करें।

इसे भी पढ़े: Google se paise kaise kamaye | जाने गूगल से पैसे कमाने के 10 आसान तरीके

मीशो ऐप के संस्थापक कौन है? (Who is the founder of Meesho app)

इस भारतीय Social-Commerce Platform के संस्थापक IIT Dehli से ग्रेजुएट दो छात्र विदित आत्रे और संजीव बरनवाल हैं। ये दोनों, Meesho की स्थापना से पहले Social Media की मदद से प्रोडक्ट्स को Online ही Sell किया करते थे। इसके बाद भारत में Online Shopping के ट्रेंड को देखते हुए इन्होने दिसम्बर 2015 मे Meesho App को बनाया, जो आज भारत में ऑनलाइन शॉपिंग के लिए काफी प्रचलित है।

Meesho Products की quality कैसी होती है? Meesho Se paise kaise kamaye

मीशो के प्रोडक्ट के बारे में वात करे तो Meesho अपने products की quality को लेकर काफी strict है। ये अपने प्रत्येक चीज़ों को लेकर काफी standard maintain करते हैं जो की users के लिए काफी अच्छी वात है।

इसकी एक अच्छी बात यह भी है कि यहाँ flexible exchange और return policy की सुविधा भी उपलब्ध हैं, यदि customers को products को लेकर यदि कोई problem होती है तो Customers से regular feedback आने से ये Meesho की मदद करती है ये ensure करने के लिए की उनके products की quality हमेशा सर्वश्रेष्ठ हों।

क्या मीशो ऐप सुरक्षित है? Meesho online shopping 

जी हां मीशो ऐप की बात करें तो ये बिलकुल सुरक्षित है, और यह कोई फ्रॉड नहीं है। यह एक Bengaluru-based social commerce platform है जो की दोनों resellers और emerging brands की मदद करता है उनके business को बढ़ाने में social media के सहायता से। इसने करीब $50 million की funding रेज की है Series C funding के दौरान।

इसे भी पढ़ें: मोबाइल ऐप बनाकर पैसे कैसे कमाए | App banakar paise kaise kamaye | How to Earn Money from App in Hindi

मीशो ऐप की विशेषताएं (Meesho App Features)

इसमें कोई शक नहीं है कि मीशो एक बेस्ट रिसेलिंग ऐप है जिसकी विशेषताएं इस प्रकार से हैं

  • ग्राहक प्रोडक्ट खरीदने के लिए दो तरह के विकल्प चुन सकते हैं। ‌
  • कस्टमर ऑनलाइन या फिर कैश ऑन डिलीवरी मोड के माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं।
  • अगर ग्राहक को कोई प्रोडक्ट पसंद नहीं आता है, तो उसे आसानी से रिटर्न या रिप्लेस किया जा सकता है।
  • मीशो ऐप पर कस्टमर की सहायता के लिए हमेशा कस्टमर केयर अवेलेबल रहते हैं।

मीशो ऐप डाउनलोड कैसे करें (How to Download Meesho App)

अगर आप भी मीशो ऐप के माध्यम से कमाई करना चाहते हैं और इस ऐप को डाउनलोड ( Meesho app download ) करना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करना होगा

  • इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फ़ोन पर मौजूद गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) पर जाना होगा।
  • वहां पर सर्च बार में आप मीशो ऑनलाइन शॉपिंग ऐप डालकर सर्च करें।
  • जैसे ही आप सर्च करेंगे वैसे ही आपके सामने यह ऐप आ जायेगा।
  • अब आपको इसको अपने फोन में इंस्टॉल करके डाउनलोड कर लेना है।
  • इसके बाद अव आपको इस ऐप में अपना अकाउंट खोलना है।
  • जब आपका अकाउंट बन जाएगा, तो तब आप यहां पर मौजूद किसी भी प्रोडक्ट को रीसेल कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Instagram से पैसे कैसे कमाए | lnstagram se paise kaise kamaye 2022 | How To Earn Money From Instagram In Hindi

मीशो ऐप का इस्तेमाल कैसे करें? (How to use Meesho app)

Meesho app Kaise Use Kare – Meesho एक ऐसा Social-Commerce प्लेटफार्म है जिसे आप दो तरह से यूज़ कर सकते हैं। एक तो आप बिना इन्वेस्टमेंट Online Business शुरू कर सकते हैं तथा दूसरा अपने और अपने परिवार के लिए Fashion और घरेलू सामन खरीद सकते हैं। Meesho ऐप में कोई भी सामान बाकि E-commenrce store के मुकाबले सस्ता मिल जाता है।आइए सबसे पहले ये जान लेते हैं की इसे डाउनलोड कर के Set-up कैसे करें,

1. इसके लिए Meesho ऐप को इनस्टॉल करके ओपन करें।

2. अब Continue आप्शन पर क्लिक करें।

3. इसके बाद अपना मोबाइल नंबर डाल कर Send OTP पर क्लिक करें।

4. यह OTP को स्वतः ही Verify कर लेगा. इसके बाद कुछ परमिशन मांगेगा.

5. यहाँ Continue पर क्लिक कर के Allow पर क्लिक करते जाना है।

6. इसके बाद अपना Gender सेलेक्ट कीजिये।

7.अब Meesho App यूज़ करने के लिए तैयार है।

Meesho App से पैसे कमाने का तरीका

  • 1. सबसे पहले Meesho apk पर उस समान को सेलेक्ट करें जिसे आप बेच सकते हैं या फ़िर आपके दोस्तों, परिवार, पड़ोसी आदि को उसकी ज़रूरत है।
  • उस समान पर क्लिक करने के बाद आपको उसके फ़ीचर की डिटेल्स मिल जाती हैं अब आपको Margin बटन पर क्लिक करना हैं।
  • जैसे अब यह समान 900 रूपए का है जिसमें आप 100 रूपए मार्जिन डालकर उसे 1000 रूपए का बेंच सकते हैं।
  • अब Share On WhatsApp बटन पर क्लिक करें और उसे सेंड करें जिसे आप यह समान बेचना चाहतें हैं जिसका मूल्य अब 1000 रुपये हो जाएगा।
  • अगर वह उसे खरीदना चाहता है तो आपका डिलीवरी एड्रेस डालकर उसे वह समान भेज दे औऱ आपका मार्जिन यानी 100 रूपए आपके मीशो अकाउंट में आ जायेगा।

इसे भी पढ़ें: Upstox kya hai in hindi | Upstox से पैसे कैसे कमाएं | Upstox में Demat Account कैसे खोलें

मीशो ऐप से पैसे कैसे कमायें ( Meesho se paise kaise kamaye)

  • Meesho से पैसे कमाने के लिए आपको उसमें मौजूद सामान को अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स में शेयर कर के बिकवाना पड़ता है।
  • अगर आप ग्राहकों का अच्छा नेटवर्क बना लेते हैं तो 1 लाख/महीने आसानी से कमा सकते हैं।
  • Order बुक होने के बाद Delivery और Return का काम खुद मीशो देखता है।
  • अगर आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं तो मीशो ऐप आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकता हैं।
  • इसके लिए सिर्फ उस सामान के लिंक और फोटोज को अपने दोस्त, परिवार के साथ Whatsapp, Facebook, Instagram आदि में शेयर करना होगा।
  • आप चिंता न करें हजारो लोग इससे सामान खरीद रहे हैं, तो आपसे क्यों नहीं खरीदेंगे।