Google se paise kaise kamaye | जाने गूगल से पैसे कमाने के 10 आसान तरीके

Google se paise kaise kamaye: पैसा तो हर कोई कमाना चाहता है और उसके लिए सभी कड़ी से कड़ी मेहनत भी करते हैं। लेकिन कई बार जितना हम जॉब से कमाते हैं उतने में हमारी जरूरतें पूरी नहीं हो पाती हैं। आज हम एक ऐसे प्लेटफार्म Google के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप घर बैठे ढेरों पैसे कमा सकते हैं। गूगल का नाम दुनिया में बच्चा बच्चा जानता है। How to Earn Money from Google in Hindi आज  हम सब जानते है कि Google दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है दुनिया के इस बेताज बादशाह ने अपने सर्च इंजन सहित सैकड़ों ऑनलाइन प्रोडक्ट्स के माध्यम से पूरी दुनिया के काम करने के तरीके को ही बदल कर रख दिया है। अगर हमे कुछ भी जानना होता है तो हम google पर सर्च करते है और हमें फॉरेन जवाब मिल जाता है।

Google se paise kaise kamayeक्या आप जानते है की Google से आप घर बैठे पैसा कमा सकते है। यह बिल्कुल सच है। Google se paise kamane Ka tarika क्योंकि Google आपको ऐसे बहुत सारे plateform देते है जिसका इस्तेमाल करके आप google से पैसा कमा सकते है। गूगल से पैसा कमाने के लिए आपके पास एक स्मार्टफोन और उसमें इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है।अगर यह सब आपके पास है तो आप आसानी से घर बैठे मोटी कमाई कर सकते हैं बस आपको थोड़ी बहुत गूगल के बारे में जानकारी भी हासिल करनी होगी। google से internet पर पैसा कमाने के सबसे विश्वसनीय तरीके है जिसे कोई भी online पैसा कमा सकता है।आइए जानते हैं गूगल क्या है और इसको किसने बनाया

Google se paise kaise kamaye- Google क्या है ?

सबसे पहले हम जानते है की गूगल क्या है , गूगल दुनिया का सबसे बड़ा Search Engine है। हमे अगर किसी भी सवाल का जवाब जानना होता है तो हम पहले गूगल पे ही जाते है क्योंकि की गूगल के पास हमारे सभी सवाल का जवाब होता है। Search engine के साथ-साथ गूगल के बहुत सारे प्रोडक्ट हैं जैसे Android, Gmail, play store, YouTube, Google drive आदि।

इसे भी पढ़ें: High Fibre Food Chart: फाइबर से भरपूर इन 10 चीजों को अपने डाइट मे जरूर शामिल करें

जब गूगल शुरू शुरू में बना था तो लोगो को ज्यादा गूगल के बारे में पता नहीं था लेकिन 2005 में गूगल बहुत पॉपुलर होने लगा और अभी 2021 में गूगल पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा पॉपुलर है।

गूगल का फुल फॉर्म क्या है? (Google ka Full form in Hindi)

गूगल का फुल फॉर्म Global Organisation of Oriented Group Language of Earth है।

गूगल को किसने और कब बनाया?

Google को बनाने में Larry Page और Sergey Brin का बहुत बड़ा योगदान है। इसकी उत्पति            4 September 1998 को हुई थी।

गूगल से पैसे कैसे कमाए (Google se paise kaise kamaye)

क्या आपको पता है गूगल से आप पैसा भी कमा सकते हो दुनिया में लाखो ऐसे लोग है जो सिर्फ गूगल से पैसा कमाते है और आज वो लोग Successful है। आज हम यहां आपको स्टेप बाय स्टेप गूगल से पैसे कमाने का तरीके को बताएंगे।

यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए (Youtube se paise kaise kamaye)

  •  गूगल से पैसा कमाने का एक तरीका यूट्यूब भी है।
  • यूट्यूब से पैसा कमाने के लिए आपको सबसे पहले एक Youtube चैनल बनाना होगा और तब आप उससे पैसा कमा सकते हो।
  • Youtube चैनल बनाने के लिए आप गूगल पर जाए और सर्च करे Youtube.com लिखकर उसके बाद आप अपना कोई जीमेल से Log In करे।
  • उसकेबाद आपको Channel Create करना है और फिर आप को चैनल का नाम , Description, Logo, banner Set करना है।
  • उसके बाद आपको हर दिन नया नया वीडियो बनाना है जो की लोगो को हेल्प करे।
  • उसके बाद जब आपके यूट्यूब चैनल में 1000 Subscriber और 4000 Watch Time Hour Complete हो जाये तब आप अपने चैनल को एडसेंस के लिए अप्लाई करे।
  • अगर आपका सभी वीडियो खुद का होगा और सब कुछ ठीक रहेगा तो आपको अप्रूवल मिल जाएगा।
  • उसके बाद आप अपने सभी Video को Monitize कर सकते हो और जब भी कोई लोग आपके वीडियो को देखेगा तो वहा पर Ads show होगा और उससे आपका अर्निंग होगा।
  • जबआपके ऐडसेंस अकाउंट में 10$ हो जाएगा तब आपको अपने Identity और Adress Verify करना होगा उसके लिए गूगल से आपके एड्रेस पर एक Letter आएगा उसमे Pin number होता है।
  • आपको उस Pin number को अपने ऐडसेंस में डालना होता है और फिर आपका Adress वेरीफाई हो जाता है।
  • उसके बाद जब आपके ऐडसेंस अकाउंट में 100$ हो जाता है तब आप अपने बैंक अकाउंट लिंक करके पैसा Withdraw कर सकते हो।
  • यूट्यूब चैनल बना कर आप बहुत अच्छे कमाई कर सकते हो लेकिन उसके लिए आपको काफी टाइम भी देना होगा आपको यूजर के लिए अच्छे अच्छे कंटेंट बनाना होगा और उसको अच्छे से Present करना होगा।
  • YouTube channel बना कर आप और भी बहुत तरह से पैसा कमा सकते हो जैसे की आप को यूट्यूब पर Brand , Company से स्पॉन्शरशीप मिलेगा और आपके सब्सक्राइबर अनुसार आपको पैसे दिया जाएगा।
  • उसके बाद आप चाहो तो Affiliate Marketing कर सकते हो और जब कोई यूजर आपके Affiliate Link से कुछ भी Purchase करेगा तो उसमे भी आपको कमीशन मिलेगा।
  • जब आपके यूट्यूब चैनल पर 1 लाख Subscriber हो जाएगा तब यूट्यूब आपको Silver Play Button देगा उसके बाद जब आपके चैनल पर 1 Million Subscriber होजाएगा तब Youtube आपको Gold Play Button देगा।
  • जब आपके चैनल पर 10 Million subscriber होजाएगा तब आपको YouTube के तरफ़ से Diamond Play Button मिलेगा

ब्लाॅग से पैसे कैसे कमाए (How to earn money through blogs)

ब्लाॅगर लिखने का शौक रखने वाले ऐसे लोगों के लिए बनाया गया है जिनकी तकनीकी जानकारी बहुत सीमित है, लेकिन वे इंटरनेट के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी रचनाएं पहुंचाने का माद्दा रखते हैं। ब्लाॅगर पर काम करना बहुत आसान है क्योंकि इसका यूजर कंसोल काफी हद तक माइक्रोसाॅफ्ट आफिस के वर्ड से मिलता जुलता होता है।

कैसे बनाए ब्लाॅगर पर अकाउंट? (How to create account in blogger) 

  • ब्लाॅगर पर अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है और कहीं आपके पास जीमेल पर पहले से अकाउंट है तो आपको साइनअप करने का झंझट भी नहीं करना है।
  • जिनकेपास जीमेल अकाउंट है, उन्हें बस http://www.blogger.comपर जाकर अपने जीमेल के लाॅगिन और पासवर्ड का इस्तेमाल कर अपना ब्लॉग बनाएं।
  • अपने blog का domain select करें।
  • अच्छीblog Template इस्तेमाल करें।
  • Blog की setting अच्छी तरह से करें।
  • ब्लॉक पोस्ट कर publish करें।
  • Post को google में Rank करने के लिए SEO करें।
  • Post का social media पर promotion करें।
  • Blog को Google AdSense से approved करें।

इसे भी पढ़ें: 5G नेटवर्क क्या है और ये भारत में कब तक लॉन्च होगा| जाने 5G के Advantages और Dis-Advantages क्या क्या है

  • अब blog पर ads लगायें।
  • और अब यूजर आपके कंटेट को पढ़ते हुए इन विज्ञापनों पर क्लिक करता है तो गूगल आपको हर एक क्लिक पर पैसेे देता है।

गूगल ऐडसेंस से पैसे कैसे कमाए (Google AdSense se paise kaise kamaye) 

  • सबसे पहले एक email ID होनी चाहिएआ।
  • आपके पास youtube channel या blog होना चाहिए।
  • इसके बाद अपना google adsense account बनायें।
  • अपने blog और youtube channel को google adsense से approved करें।
  • Google adsense account में 100$ पूरे करें।
  • अब अपने पैसे बैंक account में transfer कर सकते है।

गूगल प्ले स्टोर से पैसे कैसे कमाए (Google play store se Paise Kaise kamaye)

  • सबसे पहले app बनाने के लिए एक unique idea खोजे।
  • अपना app create करें और उसे अच्छी तरह से design करे।
  • App बनाने के बाद उस पर admob ads लगायें।
  • App को google play store में publish करें।
  • अपने app का social media और अपने दोस्तों के साथ share करें।
  • Online ads के द्वारा अपने app का promotion करें।
  • जितने आपके app downloder होंगे आपकी income उनती अधिक होगी। इस तरह आप google play store पर app बनाकर google से पैसा कमा सकते है।

Content Writing करके पैसे कैसे कमाए

  • अगर आपको computer पर typing करना पसंद है या आपको किसी टॉपिक पर लिखना आता है तो फिर आप बहुत ही आसानी से Content Writing की जॉब करके पैसा कमा सकते हैं।
  • लेकिन देखने में आया है कि बहुत से ऐसे भी यूजर होते हैं जिनको English सही से लिखना नहीं आती है। जिसकी वजह से वह लोग हिंदी भाषा में लिखकर पैसे कमाना चाहते हैं।
  • आपको On Page SEO की जानकारी होनी जरूरी है क्योंकि जब आप आर्टिक्ल लिखते है तो उसमें आपको ऑन पेज एसईओ के हिसाब से आर्टिक्ल लिखना जरूरी होता है।
  • आजकल ज़्यादातर कंपनी बैसिक एसईओ नॉलेज वाले बंदे को कंटैंट राइटिंग के लिए हायर करते है। इसलिए आपको कंटैंट राइटिंग के साथ में ऑन पेज एसईओ से भी थोड़ा बहुत अपडेट रहना होगा।

Google Play पर अपनी पुस्तकें बेचकर कैसे पैसे कमाए

  • यह एक लेखक के रूप में पैसा बनाने का एक अवसर है। आप किसी भी पुस्तक को लिख सकते हैं और  Google Play पर बेच सकते हैं।
  • जब तक आप Google पुस्तक भागीदार प्रोग्राम के नियमों के साथ ठीक हो जाते हैं, तब तक आप पुस्तक बेच और पैसे कमा सकते हैं।
  • वे कल्पना, गैर-कल्पना, कविता और अन्य शैली को स्वीकार करते हैं।
  • तब आप लोगों के लिए दिलचस्प होने के लिए लिख सकते हैं और अपनी पसंद की लगभग किसी भी तरह की किताबें बेच सकते हैं।
  • जितनी आपकी किताबें बिकती हैं, उतनी ही आपकी कमाई होती है।

इसे भी पढ़ें: गूगल मीट एप्प क्या है इसे कैसे यूज़ और डाउनलोड करें |Google Meet App kya hai in Hindi

गूगल एडमॉब से पैसे कैसे कमाए (Google Admob se paise kaise kamaye)

  •  गूगल Admob के जरिए पैसा कमाने के लिए आपको सबसे पहले एंड्रॉइड App बनाना होगा।
  • उसके लिए आपके पास Java का ज्ञान होना चाहिए तब जाके आप Android Studio के हेल्प से App बना सकते हो।
  • जब आपका App बन जाए तब आपको Admob का Ads को अपने App में लगाना होगा।
  • उसके बाद आपको उस App को गूगल Play Store पर अपलोड करना होगा
  • और जब उस App को लोग इंस्टॉल करेगा और use करने लगेगा तब आपको वहा से पैसा मिलना सुरु हो जाएगा।
  • उसके बाद जितना यूजर आपके App को use करेगा उतना ज्यादा आपको अर्निंग होगा।
  • जबआपके Admob अकाउंट में 100$ होजाएगा तब आप अपने बैंक को लिंक करके Money Withdraw कर सकते हो।
  • गूगल Admob से पैसा कमाने के लिए आपको अपने App का Advertisement भी करना होगा
  • जितना ज्यादा लोग आपके App को इंस्टॉल करेगा और use करेगा उतना ज्यादा आपको अर्निंग होगा इसलिए आपको Advertisement भी करना होगा।
  • आपका App ऐसा होना चाहिए जिससे यूजर को अच्छा लगे
  •  जितना लोग आपका App को use करेगा उतना ज्यादा ही गूगल उसको और आगे भी Organic Promote करेगा।
  • आपको अपने App में New New फीचर्स को भी Add करना होगा ताकि यूजर को अच्छा लगे।
  • इस तरह से आप गूगल Admob के जरिए पैसा कमा सकते हो।

गूगल एडवर्ड्स से पैसे कैसे कमाए (Google Adwords se paise kaise kamaye) 

  • Google AdWords से पैसा कमाने के लिए आपके पास खुद का Product होना चाहिए।
  • मैं आपको एक Example से समझता हु जैसे की मेरे पास अभी एक दुकान है और मैं उस दुकान में Electronic Item को sell करता हु जैसे की Computer, Laptop हो गया।लेकिन मेरे दुकान में ज्यादा Customer नही आता है तो मैं ज्यादा कमाई नही कर पता हु तो अब मैं क्या करूंगा गूगल Adwords के पास जाऊंगा और बोलूंगा की अगर तुम मेरे Product को Sell करने में हेल्प करोगे तो मैं तुम्हे एक Product को Sell करने पर 20 रुपिया दूंगा या फिर मैं ये बोलूंगा की अगर तुम मेरे Product के बारे में लोगो को बताओगे तो मैं तुम्हे 1000 रुपिया दूंगा।
  • तब गूगल क्या करेगा की मुझसे पैसा लेगा और वो उस लोग तक मेरे Product के बारे में बताएगा जिसको कंप्युटर लैपटॉप लेने में Interest है।
  • आपको ये तो पता है की गूगल के पास Billion में यूजर है और Google AdWords , Google का ही Product है
  • तो गूगल आपको Product Sell कराने में हेल्प करेगा और उसके बदले आपसे पैसा लेगा।
  • अगर मैं गूगल Adwords से 1 लाख कमा सकता हु तो 1-2 हजार गूगल के देने से मुझे कोई Loss नही होगा।
  • अगर आपको भी गूगल Adwords के जरिए पैसा कमाना है तो पहले बात तो ये है की आपके पास खुद का Product होना चाहिए
  • उसके बाद आपके पास एक वेबसाइट होना चाहिए तभी जाके आप Ads Run कर सकते हो।
  • जबआपके पास खुद का वेबसाइट भी है तब आप को गूगल Adwords में अकाउंट बनाना होगा
  • फिर आप अपने Product को गूगल Adwords के जरिए Promote कर सकते हो।
  • इसतरह से आप गूगल Adwords के जरिए कमाई कर सकते हो।

Google Task Mate se paise kaise kamaye 

  • अगर आपको छोटे-छोटे सर्वे करना पसंद है तो आप Task Mate को जरूर डाउनलोड करें।
  • क्योंकि इस ऐप में आपको छोटे-छोटे survey को पूरा करना होता है।
  • जब आप कोई भी सर्वे को पूरा करते हैं तो गूगल आपको पैसे देता है।
  • मतलब आपको Task Mate App पर जो भी सवाल आते हैं उसका आप सही से जवाब करके देते हैं तो गूगल आपको इसके लिए पैसे देता है

इसे भी पढ़ें: भारत में VPN सर्विस हो सकती है बैन | जानिए VPN क्या है और ये कैसे काम करता है

Google Bug Bounty Program se paise kaise kamaye गूगल वध बॉंटी प्रोग्राम से पैसे कैसे कमाए

  •  इससे पैसा कमाने के लिए आपको Google में कोई Bug Find करना है।
  • Bug Find करने के बाद आपको Google को Report करना है और फिर गूगल के Team उस Bug को देखेगा
  • और अगर आपके Bug से गूगल को लगेगा की हां ये तो बहुत बड़ा Bug है तब आपको गूगल के तरफ से Bounty मिलेगा जैसे की 1000$,5000$ या फिर इससे भी ज्यादा।
  • आपको बता दें कि गूगल जैसे बड़े कंपनी में Bug Find करने के लिए आपको बहुत टाइम लग सकता है और आपके पास बहुत Knowledge भी होना चाहिए तब जाके आप इस से पैसा कमा सकते हो।

निष्कर्ष

Fast khabre द्वारा इस आर्टिकल में हमने आपको गूगल से पैसे कैसे कमाए( Google se paise kaise kamaye) इनसे जुड़ी तमाम जानकारी दी है। हमने इस आर्टिकल में आपको गूगल से पैसे कमाने के 10 तरीके बताए हैं आप इन तरीकों को अपनाकर गूगल से मोटी कमाई कर सकते है। आपको मेरा यह आर्टिकल कैसा लगा आप कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।