गूगल मीट एप्प क्या है इसे कैसे यूज़ और डाउनलोड करें |Google Meet App kya hai in Hindi

हेलो दोस्तों आप सभी का Fast khabre में बहुत-बहुत स्वागत है। जैसा कि आपको पता है कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया को एकदम से बदल दी है, आप देख सकतेे है कि ऑफिस का कल्चर भी बदल चूका है। लॉकडाउन के चलते लोगों को घर से ही (work from home) काम करना पड़ रहा है। ऐसे में ऑफिस या अन्य लोग, जो विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा एक साथ कई लोगों से बात करना चाहते है ऐसे मोबाइल एप्प् की तलाश में थे जो उन्हें यह सारी सुविधा आसानी से दे सके।  जिनके उपयोग से वो आसानी से Video Call और Conference Call कर पायें। इन चीज़ों को सामने रखते हुए Google ने officially roll out कर दी है अपनी नयी विडियो conferencing platform Google Meet App 

Google Meet भी एक ऐसा app है जिसके मदत से आप घर बैठे आपने टीम के लोगो के साथ conferancing call के माध्यम से meeting कर सकते है,और यह गूगल का product है जिस वजह से लोग इससे इस्तेमाल करना भी बहुत पसंद कर रहे है, आज हम इस पोस्ट में आपको यह जानकारी देने वाले है की Google Meet app क्या है? Meet Google कैसे download  करते है? और उसे यूज कैसे करतेे हैं Google Meet में हमें क्या क्या features मिलता है ? इस तरह के Google Meet से जुड़ी तमाम जानकारी हम आपके साथ शेयर करेंगे।

गूगल मीट एप्प क्या है (What is Google Meet App in Hindi)

Google Meet AppGoogle meet गूगल मीट एक विडियो कांफ्रेंस ऑनलाइन प्लेटफार्म है। जिसे खासतौर से डिजाइन किया गया है प्रोफेशनल इस्तेमाल करने के लिए इसमें एक साथ एक समय में कई लोग जुड़ कर विडियो कांफ्रेंस कर सकते है। यह मुख्यरूप से प्रोफेशन कार्यों के लिए बनाया गया प्लेटफार्म है। इसमें ऑफिस के सभी कार्यकर्त्ता एक साथ ऑनलाइन जुड़कर बातचीत कर सकते है वह भी real time में। साथ ही इसमें स्क्रीन शेयरिंग और  बहुत से विकल्प होते है जिसके द्वारा घर बैठे भी आप आसानी से अपनी बात लोगों तक पहुंचा सकते है और प्रेसेंटेशन दे सकते है। गूगल मीट एप्प को गूगल ने तैयार किया है। अब कोई भी जिसके पास एक Google Account हो वो आसानी से एक online meeting create कर सकता है, जिसमें की upto 100 participants जुड सकते हैं। वहीँ प्रत्येक meeting करीब 60 मिनटों तक चल सकती है।

इसे भी पढ़ें: Indian Air Force Vacancy 2021: इंडियन एयर फोर्स में निकली बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन

गूगल मीट का मुख्य उद्देश्य क्या है?

इस Google Meet App का मुख्य उद्देश्य यह है कि Google Meet एक बहुत ही light, fast interface वाली app है। गूगल कंपनी ने इस फीचर को इसलिए जोड़ा है क्यूंकि आज के समय में विडियो कांफ्रेंस प्लेटफार्म की डिमांड लगातार बढती जा रही है। चल रही महामारी का कोई अंत नहीं दिख रहा है, लोग घर में बैठे-बैठे विडियो कॉल के द्वारा ही एक दुसरे से जुड़ रहे है। प्रोफेशनल काम में तो इसकी डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ गई है लेकिन इसके अलावा भी कई क्षेत्र है जहाँ इनका प्रयोग हो रहा है। जैसे लॉकडाउन के चलते शादी में लोग नहीं जा पा रहे, कम सदस्यों को बुलाया जा रहे है। ऐसे में लोग विडियो कांफ्रेंस के द्वारा ही अपने रिश्तेदारों को जोड़ कर कार्यक्रम में शामिल कर रहे है। धार्मिक स्थलो पर हो रहे हैं प्रोग्रामों को भी ऑनलाइन जोड़ कर दिखाया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: भारत में VPN सर्विस हो सकती है बैन | जानिए VPN क्या है और ये कैसे काम करता है

Google Meet App को कौन से देश में और किसने बनाया  है ?

गूगल मीट संयुक्त राज्य अमरीका का एप्प है, जिसे गूगल कंपनी ने बनाया है।

गूगल मीट में क्या क्या फीचर्स हैं (Google Meet features)

Google Meet App

  • आप Google Meet में जितना चाहे meeting कर सकते है क्यों की इसमें meeting कोई limitaion नहीं है।
  • और साथ ही साथ इसमें आप किसी भी feild के लोगो को Google Meet में join करवा कर उनलोगों के साथ meeting कर सकते है।आप एक साथ 100 लोगो को जोड़ सकते है
  • Google  Meet में google speech recognition technology का इस्तेमाल किया गया है जिससे आप meeting चलते समय live captioning करने का सुबिधा मिलता है जिससे आप आसानी से real time में automated live captions देख सकते है।
  • ये Google Meet जादातर सभी device के लिए available है।जैसे android/ios/web में आप आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकते है।
  • Google Meet में आपको video/audio के preview screen देखने को मिलता है।आप एक क्लिक में new meeting शुरू कर सकते है और meeting code डालकर join भी कर सकते है ।
  • और मीटिंग शुरू होने से पहले आप अपना कैमरा/mic को adjust करके set कर सकते है और meeting शुरू होने से पहले आप उसका preview भी देख सकते है।
  • Google Meet में आप बहुत आसानी से meeting hosts को control कर सकते है।जिससे आप आसानी से pin/mute या फिर किसी अनअब्श्यक participants को meeting से remove भी कर सकते है।
  • आप Google Meet से अपना स्क्रीन को सामनेवाले participants के साथ शेयर कर सकते है।
  • इससे आपके साथ जुड़े हुए लोगो को आपके projects/work को अच्छा से समझ आये।
  • meeting चलते वक्त participants को message भी कर सकते है
  • और साथ ही साथ आप chat icon पार क्लिक करके उनके साथ कोई files/links भी शेयर कर सकते है।

गूगल मीट एप्प में नए फीचर्स (New features in Google Meet )

  • Google Meet ने ज़ूम एप्प को टक्कर देने के लिए अपनी एप्प पर कुछ नए फीचर भी लॉन्च किये है।
  • इसको इस्तेमाल करने वालों को और अच्छे से ऑनलाइन विडियो चैट में मदद मिलेगी।
  • अभी देश के हालात को देखते हुए सब काम ऑनलाइन हो रहा है।
  • ऑफिस वर्क से लेकर कॉलेज स्कूल की क्लासेज भी ऑनलाइन इन्हीं एप्प के माध्यम से चल रही है।
  • ऐसे में गूगल अपने ग्राहक को अच्छी सुविधा देने के लिए कुछ बेहतरीन फीचर को इसमें जोड़ रहा है।
  • जो 8 अक्टूबर से गूगल मीट एप्प में उपलब्ध हो जायेंगें।

Google Meet पर id कैसे बनाया जाता है?Google Meet पर आपना अकाउंट कैसे बनाये?

आपको Google  Meet में 3 तरह के id बनाने का option मिलता है। जैसे

personal use यानि की खुद इस्तेमाल करने के लिए

for business users  यानि की किसी व्यवसायिक काम के लिए इसका आप इस्तेमाल कर सकते हैं।

g suite admins  यानि की आप इससे किसी organization के लिए इस्तेमाल कर सकते है।अब हम तीनो तरीके के बारे में आपको नीचे डिटेल में बताएंगे।

  • Personal using (पर्सनल उपयोग)– आगर आप पहले से ही internet का इस्तेमाल करते आ रहे है और आप एक google users है तो आपके gmail account/youtube/Google photos जैसी सेवाओं का इस्तेमाल करते है तो आप आसानी से  Google  Meet में sign in पर क्लिक करके इसमें खुद इस्तेमाल करने के लिए एक id बना सकते है।और अगर आप google id का इस्तेमाल इसके पहले नहीं किया है तो आप simpily sign up पर क्लिक करके नया account भी बना सकते है।
  • For Business users (व्यवसायिक उपयोग)- इसके लिए आपको Google  Meet के g suite users का package लेना पड़ेगा।उसके बाद आप अपने account से business users के लिए sign इन कर सकते है।
  • G suite admins– Google  Meet ने इससे पहले g suite और g suite for education जैसे कामो के लिए शुरू कर दिया है तो आप अगर एक organization चालाते है तो Google Meet में g suite admins एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के लिए।

गूगल मीट मोबाइल एप्प कैसे डाउनलोड करें ?(Google meet kaise download Karen)

सबसे पहले गूगल मीट मोबाइल एप्प को इस्तेमाल करने के लिए अपने स्मार्टफोन में इसे डाउनलोड करें।

Android user

  • एंड्राइड यूजर गूगल मीट एप्प को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले प्ले स्टोर में जाएँ।
  • वहां गूगल मीट लिखकर सर्च करें।
  • अब एप्प को डाउनलोड कर उसे इनस्टॉल करें।
  • इनस्टॉलकरने के बाद उसमें अपनी जीमेल आईडी डालकर लॉग इन करें।

iPhone user

  • आईफ़ोन यूजर को सबसे पहले एप्पल स्टोर में जाना होगा।
  • वहां आप गूगल मीट लिखकर सर्च करें।
  • गूगल मीट पर क्लिक करके डाउनलोड कर उसे इनस्टॉल करें।
  • अब जीमेल आईडी से इसे लॉग इन कर लें।

Laptop/computer user

  • यदि आप Google Meet अपने लैपटॉप या डेक्सटॉप में इस्तमाल करना चाहते हैं तो Windows Operating System के लिए, तब आपको किसी भी प्रकार की कोई Software का इस्तमाल करने की जरुरत नहीं है।
  • आप अपने किसी भी modern web browser, Mozilla Firefox, Safari या कोई और browser में इसका इस्तमाल कर सकते हैं।

गूगल मीट कैसे काम करता है?(How to work Google Meet)

Google Meet में खास कर 3 कामो के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

video conferences

presentatioon 

G suite integration 

  • Video Conferences -अगर आप पहले से ही एक google user है तो आप आसानी से Google Meet में login कर सकते है।और आप अगर meeting शुरू करना चाहते है तो आप new meeting पर क्लिक करके आसानी से meeting शुरू कर सकते है और उस meeting का लिंक आप शेयर कर सकते है जिससे लोग आपके साथ जुड़ सके।और कोई और अगर meeting शुरू किया है और आप उनके meeting में join होना चाहते है तोह आप उनसे meeting code लेकर join meeting पार क्लिक करके और उस code को डालकर उनके साथ meeting में join हो सकते है।
  • presentaions -Google Meet में आपको native/full screen presenting करने का भी सुविधा मिलता है।
  • जिससे आप आसानी से आपने team मेंबर को projects के बारे में दिखा सकते है।
  • और साथ ही साथ आप सामनेवाले लोगो को आपके google chrome के 1 tab आप शेयर भी कर सकते है।
  • G suite integration -G suite के बारे में आप सब जानते ही है की यह एक google के ही plans है जिसमे cloud based services provide किया जाता है ।
  • जो बहुत सारे company और  institute  इस service का इस्तेमाल करते है online work के लिए।जिसमे company के data online stored रहता है।

गूगल मीट कैसे यूज़ करें (How to use Google Meet)

  • आपको बता देगी गूगल मीट में बड़ी आसानी से विडियो कांफ्रेंस की जा सकती है।
  • इसके लिए आपको बस गूगल मीट को मोबाइल पर डाउनलोड करना होता है।
  • विडियो कांफ्रेंस शुरू करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल या लैपटॉप पर गूगल मीट एप्प को ओपन करें।
  • अगर आपका पहले से लॉग इन नहीं है तो जीमेल आईडी डालकर इसमें लॉग इन कर सकते हैं।
  • लॉग इन करने के बाद होम पेज पर ही आपको न्यू मीटिंग और मीटिंग कोड का विकल्प दिखाई देगा।
  • अगर आप अपने द्वारा विडियो कांफ्रेंस कॉल शुरू करना चाहते है तो आप न्यू मीटिंग विकल्प पर क्लिक करें।
  • आप जिसको इस मीटिंग से जोड़ना चाहते है उनका नाम ऐड करें जिसके बाद उन्हें लिंक नोटिफिकेशन द्वारा मिल जाएगी।
  • अगर आप किसी और की मीटिंग में शामिल होना चाहते है तो आपको जो नोटिफिकेशन आया होगा, उसमें मीटिंग कोड आया होगा।
  • उस कोड को यहाँ डालें। इसके बाद आप दुसरे द्वारा शुरू की गई मीटिंग में शामिल हो जाएंगे।

गूगल मीट के फायेदे (Benefits of Google Meet)

Google Meet इस्तमाल करने के क्या क्या फायेदे हैं।

  • किसी भी प्रकार के plugins या desktop apps की जरुरत ही नहीं जब आप इसे Desktop में इस्तमाल करते हैं।
  • इसमेंआप बहुत ही आसानी से friends add कर सकते हैं और जिन्हें आप नहीं चाहते हैं उन्हें दूर रख सकते हैं।
  • इसकी UI बहुत ही ज्यादा Simplified है, जिसके कारण इसका इस्तमाल करना बहुत ही आसान होता है एक नए user के लिए
  • Google Meet में आपको काफी ज्यादा stable और secure service प्रदान की जाती है।

इसे भी पढ़ें: Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana: बिहार की बेटियों को मिलेंगा स्नातक डिग्री प्राप्त करने के बाद 50 हजार रुपये, जाने अप्लाई करने का तरीका

गूगल मीट की विशेषताएं 

  • Google Meet ( गूगल मीट) इंटरनेट के द्वारा कही पर किसी भी वक्त आपके मोबाइल पर इस्तेमाल की जा सकती है।
  • इसमें आप एक साथ 100 लोगों को जोड़ कर उनसे बात कर सकते है, जो कि बाकि विडियो कॉन्फ्रेंस एप्प के मुकाबले बहुत अधिक है।
  • इसमें बीच में कोई डिस्टर्बेंस भी नहीं होता है।
  • गूगल मीट किसी भी डिवाइस में चल सकती है। कोई भी मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर में आप इसको इनस्टॉल करके इस्तेमाल कर सकते है।
  • आप अपनी स्क्रीन को शेयर भी कर सकते है।
  • मीटिंग होस्ट अपनी सुविधा के अनुसार प्रतिभागी को जोड़ सकता है, हटा सकता है, म्यूट कर सकता है।
  • इसमें मीटिंग सेशन को रिकॉर्ड भी किया जा सकता है। यह मीटिंग गूगल ड्राइव में जाकर सेव हो जाती है।
  • गूगल मीट पूरी तरह सुरक्षित है, यह एन्क्रिप्टेड है, जहाँ प्राइवेसी से जुडी कोई समस्या नहीं आएगी।
  • आप आसानी से web में http://meet.google.comपर जाकर इसका उपयोग कर सकते हैं।

इस पोस्ट में आपको आसानी से मालूम हो जाएगा की Google Meet क्या है?Google  Meet आपने mobile कैसे download करे, गूगल मीट में अपना id कैसे बनाए? गूगल मीट में video conferencing कैसे करते है। इससे जुड़ी तमाम जानकारी आप इस पोस्ट में जान पाएंगे। मुझे उम्मीद है कि आपको मेरी यह पोस्ट पसंद आई होगी।