नोएडा में एक डीआरडीओ में तैनात वैज्ञानिक के साथ हनी ट्रैप मामले में पुलिस ने अब तक 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि पांचवां आरोपी अभी फरार है। इस मामले में पकड़ी गई मास्टरमाइंड महिला सुनीता गुर्जर खुद को बीजेपी महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष बता रही है।
प्रचलित OYO में अपराधिक रैकेट
आरोपी महिला के बीजेपी नेता के साथ फोटो भी सामने आए हैं। आरोपियों ने उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक डीआरडीओ में तैनात वैज्ञानिक को मसाज पार्लर में फंसाया,और फिर अपरहण किया, और 10 लाख की फिरौती की मांग की, दावा है कि नोएडा सेक्टर 41 के प्रचलित OYO होटल के इस इमारत मे अपराधिक रैकेट चल रहा था
सेक्टर 77 के रहने वाले वैज्ञानिक को बंधक बनाकर रखा गया था। इनके साथ मारपीट भी की जा रही थी। आरोपियों ने वैज्ञानिक की पत्नी को फोन करके 10 लाख की फिरौती की मांग की, इस मामले में वैज्ञानिक की पत्नी ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस के हरकत में आने के बाद डीआरडीओ के वैज्ञानिक को एक होटल से बरामद किया गया। पुलिस का दावा है कि यह जो गैंग है दिल्ली-एनसीआर में काफी लंबे समय से काम कर रहा था। इनके पास कुछ इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और कुछ डाक्यूमेंट्स मिले हैं।
पुलिस ने ये भी पुष्टि कि है कि इन लोग पहले भी इस तरह की वारदात कर चुके हैं। पुलिस ने बताया है कि जो 10 लाख की रकम मांगी गई थी, तो पुलिस ने वैज्ञानिक की पत्नी को रविवार की रात पैसे लेकर बताएं जगह पर भेजा और मौके से आरोपी को धर दबोचा गया। इसी आधार पर पूरे गिरोह को पकड़ा गया है, और डीआरडीओ के वैज्ञानिक को उन गिरोह से मुक्त कराया गया है।नोएडा पुलिस ने कहा कि हनीट्रैप में लोगों को फंसा कर उनके घर वालों से पैसों का डिमांड करना उस तरह का गैंग है।